चार मई तक मतदाता सूचियों में दर्ज करवा सकते हैं नाम : डॉ. रोहित शर्मा

भारत निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता के तहत शनिवार को विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चबूतरा में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

Apr 20, 2024 - 19:26
 0  33
चार मई तक मतदाता सूचियों में दर्ज करवा सकते हैं नाम : डॉ. रोहित शर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  20-04-2024
भारत निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता के तहत शनिवार को विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चबूतरा में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
इसकी अध्यक्षता एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर के निर्वाचन अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवा अपने नाम मतदाता सूचियों में अवश्य दर्ज करवाएं, ताकि वे एक जून को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। 
एसडीएम ने बताया कि पात्र लोग 4 मई तक अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए वे अपने बूथ लेवल अधिकारी या एसडीएम अथवा तहसील कार्यालय में संपर्क करें। राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल एनवीएसपी और वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के मतदाताओं और विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow