तवे से रोटी पलटती रहनी चाहिए , नहीं तो जल जाएगी , वोट डालने के बाद लालू ने कसा तंज

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चल रही पहले चरण की वोटिंग के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की है। लालू यादव ने आज सुबह राजधानी पटना के एक मतदान केन्द्र में अपने परिवार के लोगों के साथ मतदान किया। उन्होंने मतदान करने के बाद बिहार में बदलाव की अपील की है

Nov 6, 2025 - 19:34
 0  7
तवे से रोटी पलटती रहनी चाहिए , नहीं तो जल जाएगी , वोट डालने के बाद लालू ने कसा तंज

न्यूज़ एजेंसी - पटना  06-11-2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चल रही पहले चरण की वोटिंग के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की है। लालू यादव ने आज सुबह राजधानी पटना के एक मतदान केन्द्र में अपने परिवार के लोगों के साथ मतदान किया। उन्होंने मतदान करने के बाद बिहार में बदलाव की अपील की है।

 

 

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दिवंगत समाजवादी नेता डॉ राममनोहर लोहिया की बात दुहराते हुए लोगों से प्रदेश की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के खिलाफ वोट करने की अपील की। लालू यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ वोट वाली अंगुली दिखाते हुए एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, “तवे से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।

 

 

लालू यादव ने सीधे तौर पर अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है। गौरतलब है कि समाजवादी नेता डॉ राममनोहर लोहिया ने समाज के विकास और बेहतर लोकतंत्र के लिए सत्ता बदलते रहने को जरूरी बताया था। उन्होंने कहा था कि रोटी उलटते-पलटते रहो, जिससे वह ठीक से पक सके. एक ही तरफ सिक रही रोटी जल जाती है, पकती नहीं. वैसे ही सत्ता परिवर्तन भी अपरिहार्य है, सत्ता बदलती रहनी चाहिए ताकि आम जनमानस और समाज में निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का भला हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow