दर्दनाक :ठियोग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल

शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के साथ लगते देहा-बलसन क्षेत्र के टालीकुफर में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

Jan 25, 2024 - 19:08
 0  30
दर्दनाक :ठियोग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     25-01-2024

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के साथ लगते देहा-बलसन क्षेत्र के टालीकुफर में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई

जबकि दो बुरी तरह से घायल हुए हैं। पुलिस से जानकारी अनुसार एक ही परिवार के लोग दोपहर के समय गाड़ी में ठियोग से अपने गांव टाली की ओर जा रहे थे। 

करीब सवा दो बजे बजे गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।  हादसे में एक तीन साल की बच्ची व दसके दादा ओम प्रकाश(58) साल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, गाड़ी में सवार अजय(32) ,ऋतु(30) बुरी तरह से घायल हुए हैं। 

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी सिदार्थ शर्मा ने बताया कि शवों का सिविल अस्पताल ठियोग में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। वहीं दोनों घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow