दीपावली के लिए एचआरटीसी की सभी बसों की ऑनलाइन बुकिंग फुल
दीपावली के मौके पर विशेष रूप से चलाई जाने वाली एचआरटीसी की स्पेशल बसों की बुकिंग फुल हो गई है। इन बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई थी और सूत्रों की मानें तो सभी बसें ऑनलाइन बुक हो चुकी हैं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-10-2024
दीपावली के मौके पर विशेष रूप से चलाई जाने वाली एचआरटीसी की स्पेशल बसों की बुकिंग फुल हो गई है। इन बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई थी और सूत्रों की मानें तो सभी बसें ऑनलाइन बुक हो चुकी हैं। पहले निगम ने 100 स्पेशल बसें चलानी थी, लेकिन इसके बाद संख्या को बढ़ाकर 155 कर दिया था।
अब बताया जाता है कि उन बसों की भी एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिससे इस दीपावली निगम को खासा फायदा होने वाला है। इक्का दुक्का रूट ही ऐसे बचे हैं, जहां पर बसों में कुछ सीटें होंगी क्योंकि अधिकांश बसें जो कि चंडीगढ़ व दिल्ली जानी हंै उनकी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। 29 अक्तूबर से इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा यानी मंगलवार से यह बसें चलनी शुरू हो जाएंगी।
बताया जाता है कि इन स्पेशल बसों के अलावा जो रूटीन में इन रूटों पर बसें चलती हैं, वो पहले की तरह चलेंगी जिनकी एडवांस बुकिंग नहीं होती। मगर इस दिन वह भी पूरी तरह से भरी होंगी यह तय है।
लोगों को घरों को भेजने के अलावा उनकी वापसी के लिए भी यही बसें तय समय पर चलेंगी। हिमाचल प्रदेश में आने वाले लोगों को भी इन बसों से सुविधा मिलेगी क्योंकि यह दिल्ली व चड़ीगढ़ से अलग-अलग समय पर चलेंगी जो कि रूटीन की बसों से अलग होगी।
फिलहाल यात्रियों की सुिवधा के लिए बसों का संचालन 29 व 30 अक्तूबर को किया जाएगा और इसके बाद तीन से चार नवंबर को भी यह बसें चलाई जाएंगी। उस समय बसों की संख्या कम हो सकती है।
What's Your Reaction?






