दुःखद : पानी से भरे टब में डूबने से पौने तीन वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट के लगते गांव तारंगला में मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे पानी से भरे टब में डूबने से पौने तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इकलौती बेटी की मौत से परिवार बुरी तरह से सदमे में
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 21-01-2026
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट के लगते गांव तारंगला में मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे पानी से भरे टब में डूबने से पौने तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इकलौती बेटी की मौत से परिवार बुरी तरह से सदमे में है। बेटी के पिता केशू राजपूत (संजय कुमार) सरकाघाट क्षेत्र के ब्लॉगर हैं।
केशू राजपूत की बेटी हिताक्षी मंगलवार सुबह घर के आंगन में खेल रही थी। माता वर्षा बाथरूम में कपड़े धो रही थी। इस बीच बच्ची खेलती हुई पानी के भरे टब में मुंह के बल गिर गई। जितने में मां ने देखा तब तक देर हो चुकी थी। रोने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसियों ने बच्ची को नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बता दें कि हाल ही में मंडी शहर में तेजाब कांड पीड़िता ममता केशू राजपूत की बुआ थीं। उधर, पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी तरह का शक परिजनों ने जाहिर नहीं किया है। इस पर बीएनएसएस की धारा-194 में कार्रवाई अमल पर लाई गई है। वहीं, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि परिवार पर दुखों का पडाड़ टूट पड़ा है।
What's Your Reaction?



