यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 25-11-2024
उपमंडल स्तर का दो दिवसीय रैडक्रास मेला आज कंसाचौक में सम्पन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रकाश चौधरी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी, मानवतावादी गतिविधियों को प्रोत्साहित करती है और मानव पीड़ा को कम करती है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी द्वारा आपदाओं और आपातकाल के समय लोगों को राहत प्रदान करने में मदद करती है।
इसके अतिरिक्त सोसाइटी द्वारा कमजोर लोगों और समुदायों के स्वास्थ्य और उनकी देखभाल को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने साधन सम्पन्न लोगों से आह्वान किया कि वह रेडक्रास सोसाइटी में अधिक से अधिक अंशदान दें ताकि जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। प्रकाश चौधरी ने मेले में विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर दिव्यांगजनों को व्हील चेयर व श्रवण यंत्र भी वितरित किए।
उन्होंने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। एसडीएम स्मृतिका नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रकाश चौधरी की धर्म पत्नी कृष्णा चौधरी, खंड विकास अधिकारी, बल्ह शीला ठाकुर, विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।