निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हरकत में आया परिवहन विभाग,RTO ने मौके पर जाकर किये चालान
शिमला में बीते शाम निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। आरटीओ शिमला ने टोलैंड में नाका लगाकर निजी बसों के जरूरी प्रदूषण, इंश्योरेंस और फिटनेस दस्तावेज को चेक किया और जिनके दस्तावेज पूरे नहीं पाए गए उनके मौके पर ही चालान भी काटे

यंगवार्ता - न्यूज़ शिमला 28-06-2025
शिमला में बीते शाम निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। आरटीओ शिमला ने टोलैंड में नाका लगाकर निजी बसों के जरूरी प्रदूषण, इंश्योरेंस और फिटनेस दस्तावेज को चेक किया और जिनके दस्तावेज पूरे नहीं पाए गए उनके मौके पर ही चालान भी काटे।
आरटीओ शिमला ने कहा कि शहर के भीतर चल रही बसों में सवारियां खुद को सुरक्षित महसूस करे परिवहन विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है। आरटीओ शिमला अनिल शर्मा ने कहा कि शिमला शहर में चलनी वाली सभी निजी बसों की आज चेकिंग की जा रही है।
बीते कल होटल हॉलिडे होम के पास कल बस दुर्घनाग्रस्त हो गई थी जिसमें तकनीकी खराबी और चालक की लापरवाही मुख्य कारण बताई जा रही है ऐसे में शहर के भीतर चल रही निजी बसों की फिटनेस को सुनिश्चित किया जा रहा है। कई बार चालक ओवर टाइम ड्यूटी भी करता है जिसके चलते हादसे हो जाते हैं इसे भी चेक किया जा रहा है।
आरटीओ ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के नाके लगाकर बसों की चेकिंग की जाएगी और चालकों के लिए अगले दस दिन के भीतर आई चेकिंग कैंप भी आयोजित किया जाएगा। बसों में चालकों परिचालकों को वर्दी पहनने और टिकट देने अनिवार्य है।
What's Your Reaction?






