पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आज रात से करवट बदल सकता है माैसम,तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आज रात से माैसम करवट बदल सकता है। राज्य में लगातार तीन दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। वहीं हाल में ही बर्फबारी से प्रदेश में अभी भी करीब 400 सड़कें व इतने ही बिजली ट्रांसफार्मर ठप
यंगवाता न्यूज़ - शिमला 31-01-2026
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आज रात से माैसम करवट बदल सकता है। राज्य में लगातार तीन दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। वहीं हाल में ही बर्फबारी से प्रदेश में अभी भी करीब 400 सड़कें व इतने ही बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं।
आज शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से धूप खिली हुई है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र में हिमखंड गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.5, सुंदरनगर 5.8, भुंतर 4.8, कल्पा -0.4, धर्मशाला 3.4, ऊना 6.2, नाहन 8.5, पालमपुर 5.0, सोलन 3.4, मनाली 0.4, कांगड़ा 7.5, मंडी 7.0, बिलासपुर 8.0, जुब्बड़हट्टी 5.0, कुकुमसेरी -6.3, सेऊबाग 4.5, बरठीं 5.6 , कसाैली 8.9, पांवटा साहिब 9.0, सराहन -0.3, ताबो -10.2 व देहरा गोपीपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
What's Your Reaction?

