बिरला घाट पर गंगा जी में उत्तराखंड राज्य बनाने मे शहीद हुए शहीदो को श्रद्धांजलि की अर्पित
सनी वर्मा - हरिद्वार 10-11-2025
उत्तराखड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के पावन उपलक्ष्य के अवसर पर राज्य निर्माण सेनानीओं ने बिरला घाट पर गंगा जी में उत्तराखंड राज्य बनाने मे जो लोग शहीद हुए उन शहीदो को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें आंदोलनकारी उपस्थित रहे।
आंदोलनकारीयों में महेश गौड़( संयोजक ), गोपाल प्रधान, भगवान जोशी, सुरेंदर सैनी, कृपाल बिष्ट, सौरभ माहेश्वरी, रमेश मिड्डा, महेन्दर सिंह वर्मा सीपी आई, सरिता पुरोहित आदि उपस्थित हुए।
What's Your Reaction?

