बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा अपनी वैब सिरिज़ की शूटिंग के लिए पहुंची शिमला
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा अपनी वैब सिरिज़ की शूटिंग के लिए शिमला पहुंची है। माल रोड और सकेंडल पॉइंट पर वैब सिरिज़ की शूटिंग चल रही

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-04-2025
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा अपनी वैब सिरिज़ की शूटिंग के लिए शिमला पहुंची है। माल रोड और सकेंडल पॉइंट पर वैब सिरिज़ की शूटिंग चल रही.आज पूरा दिन स्कैंडल प्वाइंट, मॉल रोड और रिज मैदान पर सिरिज़ के दृश्य फिल्माएं जाएंगे।
इस वैब सिरिज का निर्माण सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा द्वारा किया जा रहा है। वहीं इसका निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा कर रहे हैं। इसमें परिणीति चोपड़ा के अलावा, ताहिर राज भसीन, अनूप सोनी, जैनिफर विंगेट, चेतन्य चौधरी, हरलीन सेठी और सोनी राजदान भी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।
इस वैब सिरिज़ में शिमला का बहल प्रोडक्शन हाउस काम कर रहा है। इसके अलावा इसकी शूटिंग मशोबरा और नालदेहरा सहित अन्य क्षेत्र चयनित किए हैं।
What's Your Reaction?






