भीषण गर्मी के चलते जिला के अस्पतालों में डायरिया उल्टियां दस्त पेट दर्द के रोगियों की बढ़ी संख्या

जिला सिरमौर में लगातार पड़ती भीषण गर्मी के चलते लोग डायरिया उल्टियां दस्त पेट दर्द जैसे रोगों की चपेट में आ रहे हैं सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे बच्चे हो रहे हैं जो पेट दर्द उल्टी दस्त से पीड़ित होकर अस्पतालों में इलाज करवाने पहुंच रहे हैं दूसरी ओर अभी भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही

Jun 14, 2024 - 11:38
 0  5
भीषण गर्मी के चलते जिला के अस्पतालों में डायरिया उल्टियां दस्त पेट दर्द के रोगियों की बढ़ी संख्या

मौसम विभाग द्वारा आगामी 3 दिन हिट वेब का अलर्ट किया है जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     14-06-2024

जिला सिरमौर में लगातार पड़ती भीषण गर्मी के चलते लोग डायरिया उल्टियां दस्त पेट दर्द जैसे रोगों की चपेट में आ रहे हैं सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे बच्चे हो रहे हैं जो पेट दर्द उल्टी दस्त से पीड़ित होकर अस्पतालों में इलाज करवाने पहुंच रहे हैं दूसरी ओर अभी भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है क्योंकि मौसम विभाग ने एक बार फिर आगामी तीन दिनों के लिए हीट वेव ओर लू का अलर्ट जारी कर दिया है। 

अभी बारिश का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है और लगातार लोग भीषण गर्मी में बीमारियों के शिकार हो रहे है और नाहन के डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। 

मीडिया से रूबरू हुए डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमएस डॉ अमिताभ जैन ने बताया कि डायरिया उल्टियां दस्त व पेट दर्द के रोगियों में इजाफा हुआ है। लगातार बढ़ती भीषण गर्मी से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं और इलाज करवाने अस्पताल पहुंच रहे हैं पहले की अपेक्षा इन दोनों रोगियों की संख्या बढ़ी है। 

अस्पताल में रोगियों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से इस भीषण गर्मी में अधिक मात्रा में पानी पीने जूस पीने समेत धूप में घरों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और खासकर छोटे बच्चों को धूप लू से बचने की अपील की है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow