मंडी की जीत के नायक बने जयराम ठाकुर, कंगना को हर समय किया मोटिवेट 

मंडी संसदीय क्षेत्र से सियासी जंग में विक्रमादित्य सिंह की हार और कंगना की जीत का मुख्य श्रेय पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को जाता है। कंगना रनौत के लिए सियासत की जंग पूरी तरह से नया अनुभव

Jun 5, 2024 - 11:40
 0  66
मंडी की जीत के नायक बने जयराम ठाकुर, कंगना को हर समय किया मोटिवेट 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    05-06-2024

मंडी संसदीय क्षेत्र से सियासी जंग में विक्रमादित्य सिंह की हार और कंगना की जीत का मुख्य श्रेय पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को जाता है। कंगना रनौत के लिए सियासत की जंग पूरी तरह से नया अनुभव था, लेकिन जब उन्हें जयराम जैसे अनुभवी का साथ मिला तो जीत पक्की हो गई। 

जयराम ठाकुर ने मंडी सीट पर जो मेहनत की उसका परिणाम सभी के सामने है। वो सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों के ज्यादा से ज्यादा गांवों तक जाने और वहां की जनता से मिलकर अपनी बात रखने में कामयाब हुए।

कारण बनी वो ढाल जिसने रानी को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई और मैदान में जमकर पसीना बहाया। सभी किरदारों को आप बखूबी समझ ही गए होंगे। 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow