रीजनल अस्पताल जाकर इलाज करवा लें सुधीर शर्मा, जगत सिंह नेगी का पलटवार
हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा विधायक सुधीर शर्मा पर पलटवार किया है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि सुधीर शर्मा को इलाज की ज़रूरत है. नेगी ने कहा कि रीजनल हॉस्पिटल सुधीर शर्मा के घर के नज़दीक ही है. ऐसे में उन्हें अस्पताल में इलाज करवाना चाहिए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-07-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा विधायक सुधीर शर्मा पर पलटवार किया है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि सुधीर शर्मा को इलाज की ज़रूरत है. नेगी ने कहा कि रीजनल हॉस्पिटल सुधीर शर्मा के घर के नज़दीक ही है. ऐसे में उन्हें अस्पताल में इलाज करवाना चाहिए. राजस्व मंत्री ने विधायक सुधीर शर्मा की मानसिकता पर भी सवाल खड़े किए।
ग़ौर हो कि सुधीर शर्मा ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बिना नाम लिए राजस्व मंत्री पर तंज किया था. जगत सिंह नेगी ने सिराज में विरोध के दौरान उनकी गाड़ी पर लगे तिरंगे के अपमान की बात कही थी।
इसके बाद ही सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसे ‘तिरंगे का नहीं लफ़ंगे का अपमान’ बताया था. हालांकि सुधीर शर्मा ने अपनी पोस्ट में कहीं भी जगत सिंह नेगी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन अब इस पोस्ट के बाद हिमाचल की राजनीति में एक बार फिर बवाल नज़र आ रहा है।
What's Your Reaction?






