शिक्षा मंत्री ने 1.19 करोड़ से निर्मित धनद्रोंटी केहमली सड़क का किया उद्घाटन
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज उप मण्डल कोटखाई के पूड़ग़ के दौरे पर थे जहाँ पर उन्होने 1 करोड़ 19 लाख रूपये की लागत से निर्मित "धनद्रोंटी केहमली "सड़क का उद्घाटन किया
1.91 करोड़ से निर्माणाधीन पीएचसी पुड़ग के भवन के निर्माण कार्य का किया निरिक्षण
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-11-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज उप मण्डल कोटखाई के पूड़ग़ के दौरे पर थे जहाँ पर उन्होने 1 करोड़ 19 लाख रूपये की लागत से निर्मित "धनद्रोंटी केहमली "सड़क का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने 1 करोड़ 91 लाख रूपये से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुड़ग के भवन के निर्माण कार्य का निरिक्षण भी किया।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पुड़ग़ उनके विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण भाग है जहाँ से उनका एक पारिवारिक भावनात्मक संबंध है। इसलिये पुरे विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ यहाँ पर भी सर्वागीण विकास कार्य चल रहे है जिसके अंतर्गत सड़क पेयजल और स्वास्थ्य जैसी मूल आधारभूत संरचनाओ को सुदृढ़ किया जा रहा है।
35 लाख रूपये से संपर्क मार्ग पूड़ग़ की मेटलिंग रिटारिंग का कार्य प्रगति पर है और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-3 के अंतर्गत गुम्मा-रेओघाटी सड़क हेतू लगभग 27 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए है। गौरतलब है कि यह सड़क गुम्मा से टिक्कर के बीच महत्वपूर्ण सम्पर्क सड़क है। इसके साथ ही पंचायत भवन पूड़ग़ के निर्माण हेतू भी 35 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
रोहित ठाकुर ने सड़कों कि मेहता और उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कों का निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि सड़कें विकास की भाग्य रेखाएं होती हैं इसलिए वह सदैव सड़कों को प्राथमिकता देते हैं। साथ ही जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में पिछले 3 साल के दौरान मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में अतुलनीय विकास हुआ है।
जिसके अंतर्गत वर्त्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान पिछले 3 वर्षों में 148 सड़कों की सफलतापूर्वक पासिंग हो चुकी है। इसके अतिरिक्त 500 करोड़ के सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य प्रगति पर है। साथ ही विद्युत, पेयजल, भवन निर्माण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं पर करोड़ों रूपये का निवेश हो रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान जुब्बल कोटखाई के लिए 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किये गए थे जिनमें से पूड़ग़ का स्वास्थ्य केंद्र एक है और शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर जनता को समर्पित किया जायेगा जिससे कि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के 3 वर्षों से भी कम समय के कार्यकाल में पुरे हिमाचल और विशेष कर जुब्बल नावर कोटखाई में सर्वांगीण विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों के दौरान विशेषकर सड़क निर्माण के क्षेत्र में नए मील के पत्थर स्थापित हुए हैं जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 300 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त की गई है जबकि पिछली भाजपा सरकार के दौरान जुब्बल नावर कोटखाई में एक भी सड़क की स्वीकृति नहीं मिली थी।
रोहित ठाकुर ने बताया कि पेयजल एक मौलिक आवश्यकता है और बदलती मौसम परिस्थितियों के कारण पेयजल एक गंभीर चुनौती बन सकता है। इसी के दृष्टिगत पब्बर नदी से एक बड़ी उठाऊ पेयजल योजना निर्माणाधीन है जिसके निर्माण में 38 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस परियोजना से जुब्बल कोटखाई की 27 पंचायतें लाभान्वित होंगी जिनमें पूड़ग़ भी शामिल है। शिक्षा मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों की मांगो पर आश्वासन देते हुए बताया कि केहमली सड़क की मेटलिंग टारिंग हेतू शीघ्र ही संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी और इसे पक्का किया जायेगा। साथ ही अगले 2 महीनों में केहमली बिजली ट्रांसफार्मर को स्तरोन्नत कर लिया जाएगा जिससे कि बिजली की व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान मिडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि केहमली गाँव लम्बे समय से सड़क सुविधा से वंचित था किन्तु आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और कांग्रेस सरकार के प्रयत्न के फलस्वरूप यह सड़क बनकर तैयार हुई है जिसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को बधाइ दी और शिक्षा मंत्री का धन्यवाद भी किया।
इस अवसर पर जुब्बल कोटखाई नावर मण्डल अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, स्थानीय पंचायत प्रधान रेणु चौहान, उप प्रधान नितिन, कोटखाई तहसील यूनियन के अध्यक्ष गुमान सिंह चौहान, निदेशक हिमाचल क़ृषि एवं ग्रामीण बैंक देविंदर नेगी, नगर पंचायत कोटखाई के पूर्व अध्यक्ष रविन्दर चौहान, जुब्बल नावर कोटखाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, उपमंडलाधिकारी (ना०) जुब्बल/कोटखाई गुरमीत नेगी सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?

