शिमला में स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का समापन, उपायुक्त ने विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित 

कराटे- डू एसोसिएशन जिला शिमला द्वारा इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित दो दिवसीय 12वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का समापन आज उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने किया

Jun 23, 2024 - 18:18
 0  8
शिमला में स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का समापन, उपायुक्त ने विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    23-06-2024

कराटे- डू एसोसिएशन जिला शिमला द्वारा इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित दो दिवसीय 12वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का समापन आज उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय को देखते हुए सभी बच्चों को कराटे जैसे खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए, जिससे बच्चा सशक्त बनने के साथ-साथ परोपकारी भी बनता है। 

उपायुक्त ने कहा कि ऐसे शारीरिक खेलों से बच्चा मानसिक रूप से सुदृढ़ बनता है और नशे जैसी घातक बुराई से भी दूर रहता है।  इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। 

संस्था के महासचिव सैनसाई दिनेश ठाकुर व अध्यक्ष सैनसाई पीएस पंवार ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता 26 जून को राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बैजनाथ, जिला कांगड़ा में आयोजित होंगी।

लड़कों में आदित्य, नवयोग, मोक्ष, स्पर्श, वंश ठाकुर, हरिदान, आर्यवीर, अनिश खोलटा, समरत जोलटा, हार्दिक, ऐरिक पिरटा, अशलर कालटा, पार्थ परिहार, पियूष वर्मा, अक्षित सेखरी, कार्तिक, प्रांजन मेहता, पार्थ ठाकुर, शौर्य, जसकिर्त, दक्ष कटोरिया, सुजल, दक्ष नेगी, यश, अजय कुमार, पृथ्वी, आदित्य, नवयोग तथा मोक्ष स्वर्ण पदक विजेता रहे।

लड़कियों में शवेसी, शिविका, शगुन, अदिति, महक, निवरिति, अर्शिया, देवेशी, नव्या, भव्या टेगटा, हिमानी, असवी देमोली, जयेना मेहता, आईजा वर्मा, अवध्या,जयसवानी सिंह, वराही, अनाया शर्मा, अमिसठा, निलाक्षी, मैथिली, अभिता तथा हेमांगी ठाकुर स्वर्ग पदक विजेता रही।

इस अवसर पर सीनियर कोचिंग सवक्षी  सैनसाई  दिनेश ठाकुर, सीनियर सैनसाई सुंदरलाल सूर्यवंशी, सैनसाई सुभाषचंद्र, सैनसाई अजय ठाकुर, सैनसाई रेखा सिंह पंवार, सैनसाई सिद्धार्थ, सैनसाई सुशील, सैनसाई प्रदीप, सैनसाई देवेंद्र, सैनसाई यश, सैनसाई केडी जिलटा, सैनसाई नरेंद्र शर्मा और सैनसाई सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे। 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow