सब्सिडी के साथ मिल रहा किसानों को गेहू का बीज , पांवटा साहिब ने कृषको ने खरीदा 2000 किवंटल कनक 

पूरे देश में गेहूं की बिजाई का सीजन शुरू हो गया है किसान अपने खेतों में बिजाई के लिए दिन-रात पसीना बहाना शुरू कर रहे हैं , वहीं पांवटा कृषि विक्रय केंद्रों में बीज पहुंच गए हैं। किसान भी गेहू विक्रय केंद्रों में पहुंच रहे हैं बड़ी संख्या में किसानों ने गेहू की बिजाई के लिए बीज खरीदा। इसमें सब्सिडी के साथ यह बीज मिल रहा हैं

Nov 12, 2024 - 19:26
 0  18
सब्सिडी के साथ मिल रहा किसानों को गेहू का बीज , पांवटा साहिब ने कृषको ने खरीदा 2000 किवंटल कनक 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  12-11-2024

पूरे देश में गेहूं की बिजाई का सीजन शुरू हो गया है किसान अपने खेतों में बिजाई के लिए दिन-रात पसीना बहाना शुरू कर रहे हैं , वहीं पांवटा कृषि विक्रय केंद्रों में बीज पहुंच गए हैं। किसान भी गेहू विक्रय केंद्रों में पहुंच रहे हैं बड़ी संख्या में किसानों ने गेहू की बिजाई के लिए बीज खरीदा। इसमें सब्सिडी के साथ यह बीज मिल रहा हैं। 
वहीं उपमंडल पांवटा साहिब की बात की जाए तो यहां पर 1278.4 क्विंटल गेहूं का बीज किसानों मिल रहा है। इसके अलावा जो किसान रजिस्टर्ड है उन्होंने अभी तक 724 क्विंटल और दूसरी कैटेगरी में रजिस्टर 81.3 किसानों ने खरीद दिए हैं। वहीं मौके पर स्टेशन ऑफिसर पुष्प राज ने बताया कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र में कृषि ब्लॉक की बात की जाए तो यहां पर करीब 2700 क्विंटल हर बार किसान गेहूं की खरीद करता है। 
इस बार भी लगभग 2000 क्विंटल के करीब गेहूं किसानों ने खरीद  किये हैं। बता दे की इस बार बारिश न होने की वजह से किसान कृषि केंद्र में लेट पहुंच रहे हैं , जिस वजह से किसानों की कतारें लगनी भी शुरू हो गयी हैं। उम्मीद है की बारिश के आने से पहले किसान अपने खेतों में बन के लिए बीच खरीद लेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow