सब्सिडी के साथ मिल रहा किसानों को गेहू का बीज , पांवटा साहिब ने कृषको ने खरीदा 2000 किवंटल कनक
पूरे देश में गेहूं की बिजाई का सीजन शुरू हो गया है किसान अपने खेतों में बिजाई के लिए दिन-रात पसीना बहाना शुरू कर रहे हैं , वहीं पांवटा कृषि विक्रय केंद्रों में बीज पहुंच गए हैं। किसान भी गेहू विक्रय केंद्रों में पहुंच रहे हैं बड़ी संख्या में किसानों ने गेहू की बिजाई के लिए बीज खरीदा। इसमें सब्सिडी के साथ यह बीज मिल रहा हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 12-11-2024
पूरे देश में गेहूं की बिजाई का सीजन शुरू हो गया है किसान अपने खेतों में बिजाई के लिए दिन-रात पसीना बहाना शुरू कर रहे हैं , वहीं पांवटा कृषि विक्रय केंद्रों में बीज पहुंच गए हैं। किसान भी गेहू विक्रय केंद्रों में पहुंच रहे हैं बड़ी संख्या में किसानों ने गेहू की बिजाई के लिए बीज खरीदा। इसमें सब्सिडी के साथ यह बीज मिल रहा हैं।
What's Your Reaction?