सूर्य देव का कहर, पर्यटकों ने किया पहाड़ों का रुख, यातायात न हो बाधित, ट्रैफिक कर्मी मुस्तैद 

प्रचंड गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, पावंटा साहिब में आज जहाँ 44 डिग्री में ट्रैफिक पुलिस का जवान सीना तान बिगड़ैल वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए सड़कों पर मुस्तैद है,वही गर्मी में भी पांवटा ट्रैफिक पुलिस के जवान यातायात बाधित ना हो उसके लिए लगातार प्रयास कर रहे

Jun 18, 2024 - 15:50
 0  12
सूर्य देव का कहर, पर्यटकों ने किया पहाड़ों का रुख, यातायात न हो बाधित, ट्रैफिक कर्मी मुस्तैद 

एक्सीडेंट का ग्राफ कम करने के लिए लम्बे समय से फिल्ड में काम कर रही ट्रैफिक टीम.

पांवटा में टेंपरेचर 44 के पार, लेकिन सीना तान के खडे ट्रैफिक जवान 

यंगवार्ता न्यूज़ -  पांवटा साहिब    18-06-2024
  
प्रचंड गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, पावंटा साहिब में आज जहाँ 44 डिग्री में ट्रैफिक पुलिस का जवान सीना तान बिगड़ैल वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए सड़कों पर मुस्तैद है,वही गर्मी में भी पांवटा ट्रैफिक पुलिस के जवान यातायात बाधित ना हो उसके लिए लगातार प्रयास कर रहे है.क्योंकि गर्मी पिक पर देखते हुए इन दिनों पर्यटक भी पहाड़ों का रुख कर रहे हैँ.

दरअसल पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए दिन रात काम कर रही है,पुलिस जवानों के लिए न तो कोई रविवार होता है, न होली और न ही दीवाली इस दिन भी कोई दुर्घटना या कोई लड़ाई झगड़ा न हो पुलिस हो या ट्रैफिक पुलिस चौक चौराहों पर निगरानी रखेगी.न घर का पता है न परिवार का. उन्हें ना तो सुबह की खबर होती है और न ही शाम की। 

न सर्दी की ठिठुरन में आराम करने को मिलता है और ना ही गर्मी में। उनका कोई स्थानीय पता है तो वह है बस थाना या चौकी का। अपनी ड्यूटी का और वर्दी का। वहीं ग्राउंड जीरो पर देखा तो विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया तो यहां पर ट्रैफिक पुलिस के जवान नजर आए वहीं ट्रैफिक इंचार्ज से जब बातचीत की तो उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में एक्सीडेंट का ग्राफ कम करने के लिए पिछले लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस की टीम काम कर रही है। 

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के ऊपर ट्रैफिक पुलिस टीम ऑनलाइन चालान भी कर रही है.इसके अलावा ओवर स्पीड में दौड़ने वाले वाहन चालकों पर भी अब नकेल कसी जा रही है ताकि यातायात शहर में बाधित न हो और एक्सीडेंट की ग्राफ भी कम हो.वही उनसे जब प्रचंड गर्मी को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में सभी ट्रैफिक जवान अपने कार्य को ईमानदारी से निभा रहे हैं। 

यदि जवान ही छाव में खड़े होकर आराम करेंगे तो फिर से ट्रैफिक जाम हो जाएगा और पांवटा साहिब जिला का सबसे संवेदनशील क्षेत्र है यहां पर रोजाना लाखों की तादाद में वाहनों की आवाजाही होती है।खास तौर पर अब पर्यटक सीजन शुरू हो गया है.वहीं, ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी काफी मुश्किलों भरी होती है। 

व्यस्त सड़कों और वीवीआइपी मूवमेंट के बीच धूप हो या बारिश हर परिस्थिति में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सड़क पर खड़े होकर ही अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती है। ट्रैफिक पुलिस की यही कोशिश होती है कि सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। ऐसा ही नजारा पावटा साहिब की सड़कों पर भी देखने को मिलता है।

आज जब 44 के पार टेंपरेचर था तब शहर के चौराहों पर पुलिस जवान अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैनात थे। प्रचंड गर्मी के बीच ट्रैफिक पुलिस कर्मी सभी चौक, नेशनल हाईवे रोड और लाइट नियंत्रित कर रहे थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow