यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 04-01-2026
जिला मुख्यालय नाहन में क्रिएट फॉर नेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का थीम राष्ट्रहित सर्वोपरि था!कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 80 से अधिक सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सोशल मीडिया के समाज पर पड़ने वाले प्रभावों तथा देश निर्माण में कंटेंट क्रिएटर्स की भूमिका पर विचार-विमर्श करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. रमेश पहाड़िया ने अपने उद्बोधन में कहा की सभी सोशल मीडिया पर देश , धर्म हित एवं परिवारों में संस्कार निर्माण करने वाली सामग्री बनाएं। उन्होंने कहा हम सभी को सोशल मिडिया के माध्यम से समाज का जन जागरण करना चाहिए और अच्छे एवं सकारात्मक कार्यों का प्रचार करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रताप समयाल ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म आज समाज की सोच और दिशा तय करने का सशक्त माध्यम बन चुके हैं।
उन्होंने क्रिएटर्स से आग्रह किया कि वे समाज और राष्ट्र के हित में सकारात्मक , प्रेरणादायक एवं जिम्मेदार कंटेंट का निर्माण करें। इस अवसर पर पंच परिवर्तन , स्व का बोध (स्वदेशी) , नागरिक कर्तव्य , पर्यावरण संरक्षण , सामाजिक समरसता एवं कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर क्रिएटर्स के साथ विस्तृत चर्चा की गई तथा उनके सुझाव भी लिए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला कार्यवाहक विजेंद्र , विभाग प्रचार प्रमुख जगदीप , जिला प्रचार प्रमुख कुलदीप , सोशल मीडिया प्रमुख कुलदीप कुमार सहित जिला , नगर एवं खंड स्तर के अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।