हिमाचल में चल रही है दाम बढ़ाने और टैक्स लगाने वाली सरकार : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के सम्मान में आयोजित बिलासपुर  की रैली में कहा कि इस समय हिमाचल में टैक्स बढ़ाने वाली, महंगाई बढ़ाने वाली, लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली सरकार चल रही है। विडंबना यह है कि मुख्यमंत्री, उनका मंत्रीमंडल, कांग्रेस के छोटे बड़े नेता इसे सुख की सरकार कह रहे

Oct 5, 2024 - 05:09
 0  21
हिमाचल में चल रही है दाम बढ़ाने और टैक्स लगाने वाली सरकार : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  04-10-2024
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के सम्मान में आयोजित बिलासपुर  की रैली में कहा कि इस समय हिमाचल में टैक्स बढ़ाने वाली, महंगाई बढ़ाने वाली, लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली सरकार चल रही है। विडंबना यह है कि मुख्यमंत्री, उनका मंत्रीमंडल, कांग्रेस के छोटे बड़े नेता इसे सुख की सरकार कह रहे हैं। दुख देने के बाद सुख की सरकार का नारा लगाना सरकार की संवेदनहीनता है। सुख की सरकार में प्रदेश में बिजली, पानी, डीजल, सीमेंट, रेत बजरी, बस किराया, क़र्ज़, बेरोजगारी सब कुछ बढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेशों में जाकर झूठ बोलते हुए कहते हैं कि हमने हिमाचल में गारंटियां पूरी कर दी। 
किसी मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के बाहर जाकर इस तरह का झूठ बोला शोभा नहीं देता। यह झूठ प्रदेशवासियों की भावना के साथ भी खिलवाड़ हैं। सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश में हर चीज महंगी कर दी। खतौनी की नकल से लेकर एग्रीमेंट, घर के नक्शे स्वीकृत करने की फीस, बिजली पानी के कनेक्शन, बस के पास सबकी कीमतों में तीन गुना से लेकर दस गुना तक बढ़ोतरी कर दी। पहले से मिल रही सुविधाएं छीन ली। आज तक प्रदेश में ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा जो सिर्फ झूठ के सहारे सरकार चलाना चाहता हो। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता में आने के लिए जिन झूठी गारंटियों का सहारा लिया था वह सरकार भूल ही गई है। अपने घोषणा पत्र को पलट कर देखा ही नहीं। सब कुछ सस्ता करने करने का वादा करने के बाद सब कुछ महंगा कर दिया। 
इसके बाद प्रदेश के लोगों से झूठ बोलना, केंद्र द्वारा  दिल खोलकर सहयोग के बाद भी सहयोग न देने के नाम पर झूठ बोलना, विकास के नाम पर झूठ बोलना, लोगों के इलाज के नाम पर झूठ बोलना, युवाओं के भविष्य के नाम पर झूठ बोलना सुक्खू सरकार का काम हो गया है। मुख्यमंत्री जिस दिन दूसरे प्रदेशों में जाकर कहते हैं कि केंद्र से कुछ नहीं मिला, उसी समय उनके मंत्री केंद्र सरकार का आभार जताते नहीं थकते हैं। हिमाचल से किए वादे को निभाने के लिए केंद्र सरकार की तारीफ करते नहीं थकते। पिछले दो दिनों के अंदर केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को लगभग पाँच सौ करोड़ का सहयोग किया है। मुख्यमंत्री का यह रवैया ठीक नहीं है। झूठ बोलकर सत्ता हासिल कर ली लेकिन झूठ बोलकर सरकार नहीं चलाई जा सकती है। 
जयराम ठाकुर ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो जो अधिकारी कांग्रेस के नेताओं और तब के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू को दागी लग रहे थे। जिनके खिलाफ कांग्रेस के लोग सड़क से सदन तक रोज मोर्चा खोलकर रखते थे। वही अधिकारी अब सरकार को सबसे ज़्यादा प्रिय हो गया है। उसे हर साल एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन देते जा रहे हैं। एक-एक बार में दो-दो साल का एक्सटेंशन दिया जा रहा है। वही अधिकारी आज सरकार चला रहा है। आज तक ऐसा नेता नहीं देखा जिसे एक अधिकारी विपक्ष में रहते भ्रष्टाचारी दिखे और सत्ता में आते ही सदाचारी दिखने लग जाए। सुक्खू सरकार ने सिस्टम का पूरी तरह से मज़ाक़ बना दिया है। 
नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल प्रदेश का सेंटर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड के तहत पांच सड़कों के विकास के लिए 294 करोड़ रुपए और राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष के तहत 189 करोड़ रुपए की अग्रिम धनराशि जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत समस्त केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे हर संभव सहयोग से हिमाचल में मूलभूत सुविधाओं का स्तरोन्नयन हो रहा है। बेहतर सुविधाएं प्रदेश के लोगों को प्राप्त हो रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow