आपकी पूंजी , आपका अधिकार आरबीआई ने बताई लंबे समय बैंकों में पड़ी धनराशि को लौटाने की प्रक्रिया

बैंकों के निष्क्रिय खातों में कई वर्षों से पड़ी धनराशि को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरंभ किए गए ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत वीरवार को गौना स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के परिसर में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक आशीष कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया

Nov 28, 2025 - 18:07
 0  14
आपकी पूंजी , आपका अधिकार आरबीआई ने बताई लंबे समय बैंकों में पड़ी धनराशि को लौटाने की प्रक्रिया
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  28-11-2025
बैंकों के निष्क्रिय खातों में कई वर्षों से पड़ी धनराशि को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरंभ किए गए ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत वीरवार को गौना स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के परिसर में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक आशीष कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्हांेने बताया कि आरबीआई के पास हिमाचल प्रदेश के लोगों का भी लगभग 352.52 करोड़ रुपया जमा है, जिसमें से हमीरपुर जिला का 21.07 करोड़ रुपये है। आरबीआई इस धनराशि को पात्र लोगों को वापस करने के लिए कृतसंकल्प है। 
इसके लिए विभिन्न बैंक जगह-जगह विशेष शिविर लगा रहे हैं। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील भी की। इस अवसर पर आरबीआई के एलडीओ आशीष संगरा, पीएनबी आरसेटी हमीरपुर के निदेशक अजय कतना और अन्य अधिकारियों ने भी बैंकों में लंबे समय से पड़ी धनराशि पात्र लोगांे को लौटाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा डिजिटल से बचने के लिए विशेष ऐहतियात बरतने की अपील की। 
कार्यक्रम में पीएनबी के सर्कल कार्यालय से मुख्य प्रबंधक पारुल उपाध्याय, जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय से अनिल कुमार, पीएनबी की गौना करौर की शाखा प्रबंधक इशिता, विधि अधिकारी रेशम सिंह, एलडीएमओ अनिल कुमार, एसबीआई नादौन के प्रबंधक अरुण कांत शर्मा, पीएनबी नादौन के विकास शर्मा, मनदीप सिंह, डाइट के प्रधानाचार्य प्रताप चंद, शिक्षा उपनिदेशक (गुणवत्ता) नवीन कुमार, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक राजीव गुप्ता, केनरा बैंक के प्रबंधक सचिन ठाकुर और नादौन की अन्य बैंक शाखाओं के प्रबंधकों, ग्राम पंचायत गौना, करौर, बसारल और कमलाह की पंचायतों के प्रधान अमी चंद, राजीव कुमार, रमना कुमारी, कुशल सिंह और वार्ड सदस्यों समेत कई अन्य लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow