उत्कृष्ट स्वच्छता पहल के लिए विद्युत मंत्रालय ने SJVN को द्वितीय पुरस्कार से किया सम्मानित

एसजेवीएन को भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार 2025 में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नई दिल्ली में पंकज अग्रवाल, सचिव, विद्युत मंत्रालय, द्वारा भूपेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन को प्रदान किया

Sep 30, 2025 - 15:02
 0  6
उत्कृष्ट स्वच्छता पहल के लिए विद्युत मंत्रालय ने SJVN को द्वितीय पुरस्कार से किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   30-09-2025

एसजेवीएन को भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार 2025 में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नई दिल्ली में पंकज अग्रवाल, सचिव, विद्युत मंत्रालय, द्वारा भूपेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन को प्रदान किया गया।

भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि एसजेवीएन को यह सम्मान राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2025’ के दौरान उत्कृष्ट निष्पादन के लिए दिया गया है। कंपनी द्वारा अपनी परियोजनाओं और इकाइयों में पखवाड़े के दौरान लागू की गई संरचित कार्य योजनाओं और प्रभावशाली पहलों ने समाज में सकारात्मक और स्थायी परिवर्तन लाने में योगदान दिया है।

स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार वार्षिक समारोह के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में विद्युत सीपीएसई द्वारा किए गए अनुकरणीय प्रयासों को मान्यता प्रदान करता है। पुरस्कार विजेताओं का मूल्यांकन जागरूकता सृजन और सतत स्वच्छता पहलों जैसे कई मानदंडों के आधार पर किया जाता है। इस वर्ष गहन मूल्यांकन के पश्चात, एसजेवीएन को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ, जबकि पीजीसीआईएल और एनएचपीसी ने क्रमशः प्रथम और तृतीय पुरस्कार हासिल किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow