यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 13-11-2025
सिरमौर पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के धंधे पर लगाम कसनी शुरू कर दी है , जिसके चलते अब पुलिस खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। गत रात्रि पुलिस ने अवैध खनन करते 6 वाहनों को जब्त किया है। पुलिस उप अधीक्षक पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के आसपास के क्षेत्र में अवैध खनन चक रहा है जिसके चलते पुलिस ने जब दबिश दी तो मौके पर छह वाहनों को धर दबोचा।
उन्होंने कहा कि यह सभी गाड़ियां हरियाणा , उत्तरांचल और उत्तर प्रदेश की है। मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत 6 गाड़ियों को कब्जे में लिया है। पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध खनन को अंजाम नहीं देने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है।
अवैध खनन के मामले में संलिपि पाए जाने पर जहां पुलिस द्वारा वाहनों को जब्त किया जाता है वहीं भारी भरकम जुर्माना भी वाहन चालकों से वसूला जाता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने HR 58E1941, UP 11 AT 6594 , UK08CB7010 , UK14CA2628 , HR58E2319 और UK07CB9934 नंबर की गाड़ियों को कब्जे में लिया है।