केंद्र सरकार ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी की तलब 

केंद्र सरकार ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, विशेष रूप से बिस्तरों की जानकारी तलब की है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों से भी जानकारी मांगी गई

May 12, 2025 - 16:16
 0  8
केंद्र सरकार ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी की तलब 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा     12-05-2025

केंद्र सरकार ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, विशेष रूप से बिस्तरों की जानकारी तलब की है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों से भी जानकारी मांगी गई है। चंबा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने केंद्र सरकार को भेजी रिपोर्ट में बताया है कि संस्थान के ऑर्थोपेडिक वार्ड में 42 और सर्जरी वार्ड में 27 बिस्तर उपलब्ध हैं। 

इसके अलावा कॉलेज के नए भवन में संचालित ट्रॉमा केयर सेंटर में जरूरी मशीनें और सुविधाएं मौजूद हैं। यह केंद्र किसी भी आकस्मिक हालात में घायलों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. मानिक सहगल ने पुष्टि की है कि केंद्र से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पूरी जानकारी तैयार कर सरकार को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर पूरी तरह से क्रियाशील है और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार है। 

सूत्रों के अनुसार सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में सरकार किसी भी ढील के पक्ष में नहीं है। सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

हिमाचल के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में 24 घंटे आपात सेवाएं सुचारु रहेंगी। भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म हो गया हो लेकिन आपातकालीन विभाग में पीजी, एमबीबीएस के अलावा स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी रोटेशन में सेवाएं देंगे। 

जरूरत पड़ने पर डॉक्टरों को घर से भी बुलाया जा सकता है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को यह आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था करने को कहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow