पीएम श्री कन्या जमा दो स्कूल पांवटा साहिब में वार्षिक पारितोषिक समारोह की धूम 

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित पीएम श्री कन्या जमा दो स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन हिमाचल प्रदेश की डायरेक्टर नसीमा बेगम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

Jan 10, 2025 - 19:00
 0  8
पीएम श्री कन्या जमा दो स्कूल पांवटा साहिब में वार्षिक पारितोषिक समारोह की धूम 

साल भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    10-01-2025

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित पीएम श्री कन्या जमा दो स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन हिमाचल प्रदेश की डायरेक्टर नसीमा बेगम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की। 

इस मौके पर स्कूल परिसर में नवनिर्मित बनकर तैयार हुई महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का भी मुख्य अतिथि द्वारा अनावरण किया गया। मीडिया से रूबरू हुई सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन हिमाचल प्रदेश की डायरेक्टर नसीमा बेगम ने बताया कि स्कूल परिसर में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 

इस मौके पर यहां आयोजित वार्षिक समारोह में साल भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों से स्कूली विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी बेहतर मंच उपलब्ध होता है। 

उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में महारानी लक्ष्मीबाई की भी प्रतिमा बनाकर तैयार हुई है । जिसका आज अनावरण किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन से भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow