पुरानी पेंशन बहाली में स्व चंद्रमणि वर्मा के योगदान को कभी नहीं बुलाया जा सकता : सुरेंद्र पुंडीर
सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाने वाले कर्मचारी नेता एवम NPSEA ब्लॉक संगडाह अध्यक्ष स्व० श्री चंद्रमणि वर्मा को उनकी पहली पुण्यतिथि पर कर्मचारियों द्वारा जगह जगह पर श्रद्धांजलि व्यक्त की ग
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 24-12-2024
सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाने वाले कर्मचारी नेता एवम NPSEA ब्लॉक संगडाह अध्यक्ष स्व० श्री चंद्रमणि वर्मा को उनकी पहली पुण्यतिथि पर कर्मचारियों द्वारा जगह जगह पर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई।नई पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर के नेतृत्व में जिले के अलग-अलग स्थान में स्वर्ग श्री चंद्रमणि वर्मा को कर्मचारियों द्वारा उनके संघर्ष को याद किया गया।
सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर तथा उनके सहयोगी कर्मचारीयो साथी खंड अध्यक्ष नोहरा धार जितेंद्र चौहान,उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह , तपेंद्र चौहान ,जितेंद्र सिंह एवं प्रेम लता जल शक्ति विभाग, सुरेश चौहान एवं रोहित चौहान शिक्षा विभाग , हजारी सिंह राजस्व विभाग, अशोक कुमार वन विभाग ,जीतू कुमार लोक निर्माण विभाग आदि ने रेस्ट हाउस नोहराधार में स्वर्गीय चंद्रमणि वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुरानी पेंशन बहाली में जो उनका योगदान एवं संघर्ष रहा है उसको याद किया गया।
तत्पश्चात उनके पैतृक कस्बे एवम अंतिम कार्यस्थल हरिपुरधार में नई पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ के राज्य प्रतिनिधि देवराज कन्याल की अगुवाई में संघ के सदस्य कमल चौहान, जयप्रकाश पेज़टा,यशपाल डबराल शिक्षा विभाग से अभिषेक वर्मा, संत लाल ,राकेश, वेद, लोक निर्माण विभाग से राजेंदर चौहान जल शक्ति से, सोनू ,मलिक संदेश आदि कर्मचारियों द्वारा रेस्ट हाउस हरिपुरधार में ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय चंद्रमणि वर्मा को श्रद्धांजलि देकर उनको उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया।
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि ब्लॉक शिलाई द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंगटा की अगुवाई में शिलाई ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर स्वास्थ्य विभाग से, कार्यकारिणी सदस्य गोपाल पोजटा, दिनेश पोजटा शिक्षा विभाग से, डी ० आर पोजटा लोक निर्माण विभाग से,बिजली विभाग से अनूप छींटा, पालन विभाग से रामलाल पराशर की अगुवाई में एनपीएसईए संगडाह ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष स्व० चंद्रमणि वर्मा को रेस्ट हाउस पनोग में कर्मचारियों द्वारा पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया।
परमपिता परमात्मा से उनकी पुण्यात्मा की शांति हेतु प्रार्थना की । इसके साथ साथ कल सोशल मीडिया में भी समस्त कर्मचारी वर्ग तथा उनके संबंधियों द्वारा स्वर्गीय चंद्रमणि वर्मा को उनकी पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। पुंडीर ने बताया कि स्वर्गीय चंद्रमणि एक बेहद मिलनसार एवं मेहनती युवा थे जिन्हे पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष के लिए उन्हे सदैव याद किया जाएगा।
What's Your Reaction?