भाखड़ा ब्यास सतलुज प्रबंधन बोर्ड की नहर में दो बह युवक,एनडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भाखड़ा ब्यास सतलुज प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की नहर में दो युवक बह गए हैं। घटना शुक्रवार देररात की है। तीन दोस्त पार्टी मनाने बग्गी गए हुए थे। बग्गी चौक से आगे तीनों दोस्तों ने नहर किनारे जश्न मनाया

Jul 26, 2025 - 15:50
 0  11
भाखड़ा ब्यास सतलुज प्रबंधन बोर्ड की नहर में दो बह युवक,एनडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    26-07-2025

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भाखड़ा ब्यास सतलुज प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की नहर में दो युवक बह गए हैं। घटना शुक्रवार देररात की है। तीन दोस्त पार्टी मनाने बग्गी गए हुए थे। बग्गी चौक से आगे तीनों दोस्तों ने नहर किनारे जश्न मनाया। 

बताया जा रहा है कि जश्न मनाने के बाद तीनों दोस्त अपने-अपने घर जा रहे थे तो अचानक एक युवक नहर में उतर गया और पांव फिसलने से वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दूसरा दोस्त भी नहर में कूद गया। देखते ही देखते दोनों युवक नहर में समा गए। दोस्तों को नहर में डूबता देख तीसरा दोस्त घबरा गया और  इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। प्रारंभिक जांच में सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है तथा घटना की सच्चाई क्या है पुलिस युवक से इसे लेकर पूछताछ कर रही है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है तथा नहर में डूबे युवकों को ढूंढने का प्रयास प्रशासन की ओर से किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। 

इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। नहर में डूबने वाले युवकों में बिलासपुर का आशीष गौतम और पुराना बाजार सुंदरनगर का सुधीर शामिल हैं। बिलासपुर वाला युवक सुंदरनगर में किसी बैंक में नाैकरी करता था तथा पुराने बाजार वाले युवक के घर पर किराये के कमरे में रहता था। 

तीसरा युवक हरजीत  लोहार पंचायत का रहने वाला है। लोहार पंचायत के प्रधान पन्नालाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उन्हें जब पता चला तो उन्होंने बल्ह पुलिस से इस घटना को लेकर बातचीत की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow