शातिरों ने दोगुनी रकम मिलने का लालच देकर सेवानिवृत्त जेई से बीमा पॉलिसी के नाम पर की 18 लाख की ठगी 

एक निजी बीमा कंपनी के नाम पर ठगों ने डाढ़ क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त जेई से लगभग 18 लाख रुपये ऐंठ लिए। शातिरों ने फोन कर पीड़ित को यह कहकर झांसे में लिया कि उनकी पॉलिसी की किस्त देय

Nov 24, 2025 - 12:14
 0  14
शातिरों ने दोगुनी रकम मिलने का लालच देकर सेवानिवृत्त जेई से बीमा पॉलिसी के नाम पर की 18 लाख की ठगी 

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा    24-11-2025

एक निजी बीमा कंपनी के नाम पर ठगों ने डाढ़ क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त जेई से लगभग 18 लाख रुपये ऐंठ लिए। शातिरों ने फोन कर पीड़ित को यह कहकर झांसे में लिया कि उनकी पॉलिसी की किस्त देय है। पीड़ित की ओर से पॉलिसी तुड़वाने की इच्छा जताने पर ठगों ने दोगुनी रकम मिलने का लालच दिया और अपने अधिकारियों से मिलवाने का नाटक किया। 

इसके बाद पीड़ित को एक फोन आया और उन्हें सब कुछ समझा दिया गया। इस दौरान पीड़ित को लगातार फोन कर किस्त जमा करवाने के बहाने विभिन्न खातों में पैसे डलवाते रहे। ठगों ने 20 से 50 लाख रुपये मिलने का लालच भी दिया। इसके चलते पीड़ित बार-बार रकम भेजता रहा। कुल मिलाकर 18 लाख रुपये शातिरों के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। 

पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर जब कोई भुगतान नहीं मिला और फोन बंद हो गए, तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। रविवार को पीड़ित ने पुलिस थाना पालमपुर में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित एक सरकारी विभाग से जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद से सेवानिवृत्त है। 

मामले में यह सवाल भी उठ रहा है कि शातिरों को व्यक्ति की पॉलिसी से जुड़ी जानकारी कैसे मिली। डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 318(4) बीएनएस के तहत ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow