सशक्त परिवार हेतु स्वस्थ नारी अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन

सशक्त परिवार हेतु स्वस्थ नारी अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता एवं स्वास्थ्य संवर्धन कार्यक्रमों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जामली गाँव में महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भूमिका-निवर्तन (Role Play) प्रस्तुत किया , जिसमें 20 से 30 महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पोषण एवं मनोवैज्ञानिक सहयोग संबंधी जानकारी दी गई। इसी कड़ी में जिला आयुष विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया

Oct 1, 2025 - 19:20
 0  34
सशक्त परिवार हेतु स्वस्थ नारी अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  01-10-2025
सशक्त परिवार हेतु स्वस्थ नारी अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता एवं स्वास्थ्य संवर्धन कार्यक्रमों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जामली गाँव में महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भूमिका-निवर्तन (Role Play) प्रस्तुत किया , जिसमें 20 से 30 महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पोषण एवं मनोवैज्ञानिक सहयोग संबंधी जानकारी दी गई। इसी कड़ी में जिला आयुष विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। 
इसके अतिरिक्त महाविद्यालय परिसर में भी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें सभी विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ ने भाग लिया। डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विषय पर स्वास्थ्य शिक्षा एवं भूमिका-निवर्तन के माध्यम से जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इसी अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ , जिसमें डा. निशि जायसवाल ( प्रमुख, रक्त केंद्र, डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ) के सहयोग से महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर 100 विद्यार्थियों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण करवाया। रक्तदान के बाद पोस्टर एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया , जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 
इसी प्रकार टांडा में भी रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं अध्यापकगण निक्षय मित्र योजना से जुड़े और पोषण टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 2 टीबी रोगियों को गोद लिया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मार्गदर्शन में, भारतीय नर्सिंग परिषद और अटल मेडिकल विश्वविद्यालय, मंडी के निर्देशों के अनुरूप, साक्ष्य-आधारित प्रथाओं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राथमिकताओं के साथ संरेखण सुनिश्चित करते हुए आयोजित किया गया। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अध्यक्ष अनिल जैन ने प्राचार्य, संकाय सदस्यों और छात्रों की सामुदायिक कल्याण के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने छात्रों और आम जनता के बीच जागरूकता, निवारक देखभाल और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने में ऐसी पहलों के महत्व पर प्रकाश डाला। 
माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के महासचिव सचिन जैन ने इस सार्थक और प्रभावशाली आयोजन के लिए स्टाफ और छात्रों को बधाई दी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि संकाय और प्राचार्य द्वारा छात्रों को स्वास्थ्य मंत्रालय की नीतियों के अनुरूप कार्यक्रम संचालित करने के लिए निरंतर मार्गदर्शन और प्रेरणा दी जाती है, जिससे सामुदायिक विकास में योगदान मिलता है और राष्ट्रीय स्तर पर साक्ष्य-आधारित प्रथाओं को बढ़ावा मिलता है। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या  रिजी गीवर्गीस ने छात्रों और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की और छात्रों को सामाजिक रूप से प्रासंगिक और स्वास्थ्य - प्रवर्तक कार्यक्रमों के संचालन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करने पर प्रकाश डाला। 
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शपथ ली। इसके पश्चात आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। स्वस्थ नारी , सशक्त परिवार अभियान ने महिलाओं को सशक्त बनाने , परिवारों को मजबूत बनाने और एक स्वस्थ, सामाजिक रूप से जागरूक समुदाय को बढ़ावा देने के लिए माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग , नाहन की प्रतिबद्धता को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow