सासन गांव पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर मासूम गोलू से मिलकर हुए भावुक

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सासन गांव पहुंचकर जयराम ठाकुर ने युवक के हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। जयराम ठाकुर घायल महिला के पुत्र गोलू मिलकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद क्षण हैं। गोलू मासूम है और दिव्यांग भी।

Nov 12, 2025 - 19:30
 0  6
सासन गांव पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर मासूम गोलू से मिलकर हुए भावुक
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  12-11-2025
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सासन गांव पहुंचकर जयराम ठाकुर ने युवक के हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। जयराम ठाकुर घायल महिला के पुत्र गोलू मिलकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद क्षण हैं। गोलू मासूम है और दिव्यांग भी। 
माँ ही उसके जीवन का एकमात्र सहारा थी। लेकिन उनकी भी हत्या हो गई। यह क्षण बेहद भावुक और निःशब्द करने वाला है। हमारे विधायक आशीष शर्मा ने आर्थिक सहायता भी की है और यह आश्वासन दिया है कि हर महीने ₹3000 की मदद व गोलू के पालन पोषण के लिए करते रहेंगे। परिवार जनों द्वारा आरोपी को लेकर कई बातें कही गई हैं। 
जिसका सरकार को विधि सम्मत संज्ञान लेना चाहिए। मामले की जांच में किसी भी प्रकार की कोताही न होने पाए यह सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए। सरकार की जांच और कार्रवाई से परिजन भी संतुष्ट हो, शासन प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर आशीष शर्मा, सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा , विजय अग्निहोत्री और वंदना योगी उनके साथ रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow