सिरमौर जिला में गेंहूँ खरीद की तैयारियां पूरी, अब गेहूं की फसल का इंतजार

हिमाचल प्रदेश में खाद्य आपूर्ति निगम इस बार प्रदेश के किसानों से गेहूं की फसल की खरीद करेगा। जहां प्रदेश में मंगलवार से खरीद शुरू होनी थी तो वहीं सिरमौर जिला में अभी गेहूं की खरीद शुरू नही हो पाई

Apr 9, 2025 - 12:13
 0  8
सिरमौर जिला में गेंहूँ खरीद की तैयारियां पूरी, अब गेहूं की फसल का इंतजार

जिला के धौलाकुआं और पांवटा साहिब में गेंहूँ खरीद केंद्र किए है स्थापित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    09-04-2025

हिमाचल प्रदेश में खाद्य आपूर्ति निगम इस बार प्रदेश के किसानों से गेहूं की फसल की खरीद करेगा। जहां प्रदेश में मंगलवार से खरीद शुरू होनी थी तो वहीं सिरमौर जिला में अभी गेहूं की खरीद शुरू नही हो पाई है। और आने वाले कुछ दिनों तक यह कार्य शुरू होता दिखाई भी नहीं दे रहा है क्योंकि जिला सिरमौर में गेहूं की फसल कि अभी कटाई नहीं हुई है। 

ऐसे में गेहूं खरीद केंद्र पर आवक ना होने के चलते जिला में गेहूं खरीद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने सिरमौर जिला समेत प्रदेश के पांच जिलों में दस खरीद केंद्र बनाए हैं। जिन पर 8 अप्रैल से गेंहूँ खरीद शुरू की जानी थी। सिरमौर के पांवटा साहिब व धौलाकुआं में खरीद की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 

मीडिया से बात करते हुए कृषि उपज मंडी समिति सिरमौर की सचिव रश्मि भटनागर ने बताया कि सिरमौर के पांवटा साहिब और धौलाकुआं खरीद केंद्रों में 1180 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। फसल खरीदने को प्लेटफार्म, मशीनें-छनणी व्यवस्था समेत पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। 

यहां गेहूं बेचने आने वाले किसानों के रहने खाने-पीने समेत उन्हें दी जाने वाली सभी सुविधाएं जुटाई गई है। लेकिन गेहूं कटाई का कार्य शुरू न होने के चलते अभी मंडी में फसल की आवक नहीं हो पा रही है ऐसे में गेहूं खरीद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow