हिमाचल की प्रसिद्ध लोक कलाकार बिमला राठौर ने नशे के विरुद्ध लांच किया नया गाना

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध लोक कलाकार बिमला राठौर ने अपनी बहन संजू राठौर के साथ मिलकर अपने यूट्यूब चैनल ‘बिमला राठौर ऑफिशियल’ पर एक और गाना लांच किया

Jan 2, 2026 - 15:56
 0  5
हिमाचल की प्रसिद्ध लोक कलाकार बिमला राठौर ने नशे के विरुद्ध लांच किया नया गाना

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     02-01-2026

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध लोक कलाकार बिमला राठौर ने अपनी बहन संजू राठौर के साथ मिलकर अपने यूट्यूब चैनल ‘बिमला राठौर ऑफिशियल’ पर एक और गाना लांच किया है। ‘जिंदड़ी’ शीर्षक के साथ इस गाने के बोल ‘छडा मेरे मित्रो नशे दिया चीजां, जिंदड़ी दुखां बिच कजो पाणी’ भी स्वयं बिमला राठौर ने लिखे हैं। 

इस गाने को स्वरबद्ध भी स्वयं बिमला राठौर ने किया है। जबकि, इसका म्यूजिक जाने-माने संगीतकार जस्सी भोगल ने दिया है। नशे की गंभीर समस्या के विरुद्ध आम लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से उन्होंने यह गाना विशेष रूप से लांच किया है। इस गाने में बिमला राठौर और संजू राठौर ने अपनी सुरीली आवाज में लोगों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव समझाने का काफी अच्छा प्रयास किया है।
 
पिछले महीने भी राठौर बहनों ने ‘नशा ना करो भाईयो’ गाना लांच किया था, जोकि यूट्यूब पर खूब लोकप्रिय हो रहा है। लगभग 35 वर्षों से लोकगीत एवं संगीत से जुड़ी बिमला राठौर और उनकी बहन संजू राठौर कई पहाड़ी एलबम बना चुकी हैं। उनका सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में भी पंजीकृत है। 

बिमला राठौर ने शुक्रवार को जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में इस गाने को विधिवत रूप से लांच करवाया। कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने में यह गाना बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा। उन्होंने बिमला राठौर और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow