हिमाचल के कई भागों में चार दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-08-2025
हिमाचल प्रदेश में बरसात में जगह-जगह भूस्खलन के चलते सैकड़ों सड़कें प्रभावित हैं। कई इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप है। इससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। राज्य में शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक 397 सड़कें बंद रहीं। 631 बिजली ट्रांसफार्मर व 182 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं।
आपदाग्रस्त मंडी जिले में अभी भी 226 सड़कें, 250 बिजली ट्रांसफार्मर व 109 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। कुल्लू जिले में भी 117 सड़कें व 375 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित हैं।
वहीं बीती रात को घाघस में 14.4, मुरारी देवी 13.4, बजौरा 9.0, कटौला 8.2, स्लापड़ 5.8, जोगिंद्रनगर 4.0, धर्मशाला 3.2, नगरोटा सूरियां 2.4, नादौन 2.0, जटोन बैराज 2.0 व भरेरी में 2.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कई भागों में 14 अगस्त तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। 11 से 14 अगस्त तक कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 8 से 10 अगस्त तक येलो अलर्ट है।
What's Your Reaction?






