हिमाचल प्रदेश में 17 पुलिस अधिकारियों के तबादले व तैनाती के आदेश जारी 

प्रदेश सरकार ने 17 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। एएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला आशीष शर्मा को एएसपी सेकंड आईआरबी सकोह जिला कांगड़ा, एएसपी टीटीआर नरवीर सिंह राठौर को एएसपी (लीव रिजर्व) एसआईयू स्टेट विजिलेंस शिमला में तैनाती दी है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से यह आदेश जारी

Dec 24, 2024 - 21:04
 0  135
हिमाचल प्रदेश में 17 पुलिस अधिकारियों के तबादले व तैनाती के आदेश जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    24-12-2024

प्रदेश सरकार ने 17 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। एएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला आशीष शर्मा को एएसपी सेकंड आईआरबी सकोह जिला कांगड़ा, एएसपी टीटीआर नरवीर सिंह राठौर को एएसपी (लीव रिजर्व) एसआईयू स्टेट विजिलेंस शिमला में तैनाती दी है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।

तबादला आदेशों के मुताबिक एएसपी स्टेट विजिलेंस हमीरपुर रेणु कुमारी को एएसपी (लीव रिजर्व) पुलिस मुख्यालय, डीएसपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस स्टडी डरोह, प्रताप सिंह को डीएसपी स्टेट विजिलेंस हमीरपुर, डीएसपी फोर्थ आईआरबी जंगलबेरी मनोहर लाल को एसडीपीओ बैजनाथ, डीएसपी पांचवीं आईआरबी लालमन को एसडीपीओ बड़सर, डीएसपी स्टेट कम्यूनिकेशन कमल किशोर को डीएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला, एसडीपीओ बैजनाथ अनिल कुमार को डीएसपी पीटीसी डरोह, डीएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला विपिन कुमार को डीएसपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला।

डीएसपी क्राइम सीआईडी विक्रम चौहान को डीएसपी सिटी शिमला, डीएसपी छठी आईआरबी प्रणव चौहान को एसडीपीओ रोहड़ू, एसडीपीओ भावानगर को एसडीपीओ डाडासीबा, डीएसपी लीव रिजर्व हमीरपुर सुनील दत्त को डीएसपी चौथी आईआरबी जंगलबेरी, डीएसपी फर्स्ट आईआरबी अमित को डीएसपी छठी आईआरबी, डीएसपी छठी आईआरबी विक्रम सिंह को डीएसपी पांचवीं आईआरबी, डीएसपी सिटी शिमला मानवेंद्र ठाकुर को एसडीपीओ पांवटा साहिब और डीएसपी पीटीसी डरोह हरीश कुमार को डीएसपी लीव रिजर्व हमीरपुर लगाया है। मुख्य सचिव की तरफ से मंगलवार को इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow