यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 12-11-2024
अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का शुभारंभ करने श्री रेणुका जी पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मंगलवार सुबह पहाड़ी समाज पर्यावरणी कवच की टीम से स्नान घाट में मुलाकात हुई। सीएम ने टीम द्वारा प्लास्टिक मुक्त श्री रेणुका जी के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने टीम द्वारा तीर्थ स्थल से प्लास्टिक एकत्रित करने की प्रशंसा की और उन्होंने साथ ही प्लास्टिक की पानी की बोतलों और अचार को प्लास्टिक डिब्बो में प्रयोग न करने बारे भी टीम के सदस्यों को बताया। संगठन के संस्थापक अतुल कौशिक सेवानिवृत मेजर जनरल ने प्लास्टिक के अत्यधिक प्रयोग पर गहरी चिंता व्यक्त की।
11 नवंबर से 15 नवंबर, 2024 तक जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी झील क्षेत्र में आयोजित हो रहे इस मेले में व्यापारियों और श्रद्धालुओं द्वारा प्लास्टिक का अत्यधिक मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है। जिसको एकत्रित करने के लिए अतुल कौशिक की टीम अत्यधिक सहयोग कर रही है। टीम का नेतृत्व कर रहे सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि श्रद्धालु श्री रेणुका जी झील की पवित्रता का कोई ध्यान नहीं रख रहे है। वे भोग पेकिंग की प्लास्टिक की थैलियां , अपने अंदरूनी कपड़े झील के पास इधर उधर भी फेंक रहे है। टीम सदस्यों को इतना अधिक प्लास्टिक और अन्य कचरा को एकत्रित करना अत्यंत मुश्किल हो रहा है।
टीम के सदस्यों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर व्यापारियों और श्रद्धालुओं को मेला शुरू होने के पहले दिन से ही लगातार जागरूक किया गया कि प्लास्टिक का प्रयोग न करे और उनसे आग्रह किया गया था कि वे पेकिंग वाला प्लास्टिक इधर उधर न फेंके और इसका निपटान सही जगह करे। बावजूद इसके कई लोग नियमों की अवहेलना कर रहे है और प्लास्टिक इधर उधर फैंक रहे है। यद्यपि हिमाचल में प्लास्टिक प्रतिबंधित हैं।
बावजूद इसके इस मेले में प्लास्टिक का अंधाधुंध प्रयोग करते हुए व्यापारी और श्रद्धालु देखे जा सकते है। पहाड़ी समाज पर्यावरणी कवच के संस्थापक अतुल कौशिक और टीम का नेतृत्व कर रहे सुरेन्द्र कुमार ने लोगों और व्यापारियों से अपील की है कि वे प्लास्टिक का प्रयोग न करे क्योंकि यह पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है तथा पहाड़ी क्षेत्र में प्लास्टिक प्रयोग के कारण इसकी सुंदरता को भी दाग रहा है। टीम में आशिमा , दीक्षु , निहारिका , प्रीति , सुषमा , मंजना , रितिका , कशिश , संगीता , मनीषा , मोनिका , राकेश , मनोज , संजय , राकेश ठाकुर और कर्ण शामिल है।