बाढ़ प्रभावितों की हर समस्या का होगा समाधान : सुखराम चौधरी
पांवटा साहिब मैं पूर्व ऊर्जा मंत्री वर्तमान लोकप्रिय विधायक सुखराम चौधरी ने कोटडी ब्यास पंचायत मै बाड़ प्राभावित जगहों का दौरा किया और सभी को आश्वासन दिलाया
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 07-10-2024
पांवटा साहिब मैं पूर्व ऊर्जा मंत्री वर्तमान लोकप्रिय विधायक सुखराम चौधरी ने कोटडी ब्यास पंचायत मै बाड़ प्राभावित जगहों का दौरा किया और सभी को आश्वासन दिलाया .बदल फटने से अधिक पानी से जी फसलों को और भूमि कटाव से हुए नुकसान के बारे मै प्रशासन से बात की ताकी लोगों को जमीन और फसलों का जल्द मुआवजा मिल सके।
जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से भी बात की ओर आदेश दिए की भूमि कटाव के कारण होने वाले नुकसान को जल्द से जल्द मशीन लगाकर या कोई भी समाधान करके रोकथाम की जाए जिससे किसानों को आने वाले समय मै इसका फायदा हो सके।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से भी बात की जो सड़के प्रभावित हुई है। उन्हे जल्द से जल्द ठीक किया जाएं ताकि लोगों को आने जाने की समस्या ना हो। कोटरी ब्यास स्कूल मै जो पानी घुसने से जो भी नुकसान हुए हैं उनकी रिपोर्ट भी जल्द देने को कहा।
ताकि बच्चो को भविष्य मै पढ़ने मै कोई दिक्कत ना हो और जो ग्राउंड मै पानी घुसने से समस्या होती है उसका समाधान ठीक ढंग से नाली बनाकर करने को कहा। उन्होंने सभी को आश्वासन दिलाया कि मैं अपनी ओर से हर संभव मदद करता रहूंगा ।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, उप प्रधान अनिल कुमार, पुर्व प्रधान दिनेश चौधरी,बलदेव कुमार, कमल चौधरी,मीडिया प्रभारी सुखविंदर चौधरी,सतपाल सिंह,गुलाब सिंह,सुनील कुमार, संदीप कुमार ,अविनाश कुमार (टोनी),राम नंद,सुलतान सिंह,दसोंधी राम,वार्ड सदस्य सतीश कुमार,शिवानी देवी ,आशा देवी,दर्शन लाल आदि मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?