प्रदेश में अब बिना परमिट या अधूरे दस्तावेजों के साथ कॉमर्शियल वाहनों के चलाने पर अब खुद कटेंगे चालान 

हिमाचल प्रदेश में अब बिना परमिट या अधूरे दस्तावेजों के साथ कॉमर्शियल वाहनों के चलाने पर अब खुद चालान कट जाएगा। इसके साथ निजी वाहनों में भी दस्तावेज पूरे न होने पर जुर्माने का मैसेज आएगा।  इसके लिए कालका-शिमला समेत कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर सी......

Apr 18, 2025 - 12:15
Apr 18, 2025 - 12:19
 0  21
प्रदेश में अब बिना परमिट या अधूरे दस्तावेजों के साथ कॉमर्शियल वाहनों के चलाने पर अब खुद कटेंगे चालान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     18-04-2025

हिमाचल प्रदेश में अब बिना परमिट या अधूरे दस्तावेजों के साथ कॉमर्शियल वाहनों के चलाने पर अब खुद चालान कट जाएगा। इसके साथ निजी वाहनों में भी दस्तावेज पूरे न होने पर जुर्माने का मैसेज आएगा।  इसके लिए कालका-शिमला समेत कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर सीसीटीवी लगा दिए हैं। 

ये कैमरे परिवहन विभाग की ओर से लगाए हैं। इनकी मॉनिटरिंग भी मुख्यालय से की जा रही है। प्रदेश में इस प्रकार की व्यवस्था पहली बार लागू की गई है। इससे पहले पुलिस विभाग ने ओवर स्पीड पर शिकंजा कसने के लिए कैमरे इंस्टाल किए हैं। 

इन कैमरों से परमिट या अन्य प्रकार की जांच नहीं हो पाती थी। अब परिवहन विभाग ने इस प्रकार के सीसीटीवी कैमरों का ट्रायल भी सफल हो गया है। अभी तक नियमों की अवहेलना करने वाले 50 से अधिक वाहनों के चालान कट गए हैं। इससे पहले इस प्रकार के चालान पुलिस और विभागीय टीम की ओर से मैनुअल तरीके से किए जाते थे।  

परिवहन विभाग ने कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सनवारा टोल गेट पर सीसीटीवी लगाए हैं। सीसीटीवी की फुटेज ऑनलाइन विभाग के कंट्रोल रूम में पहुंच रही है। परिवहन विभाग ने इसके लिए अलग से टीम तैनात की हैं। रात में अधिकतर अधूरे दस्तावेज के साथ आवाजाही करते हैं। 

कॉमर्शियल वाहन चलाने वाले वाहन चालक यदि बिना परमिट गाड़ी चलाते हैं। तो सीसीटीवी वाहन में लगी रही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के स्कैनर से वाहन की डिटेल लेगा। इसमें ये पता लग जाएगा कि वाहन चालक के पास कौन सा अधूरा दस्तावेज है। इसके बाद ऑटोमैटिक तरीके से सिस्टम अवहेलना का पता लगा लेगा और तुरंत मैसेज भेज देगा। इस चालान को ऑनलाइन या विभागीय कार्यालय में जाकर भी भुगतान किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow