दो करोड़ 60 लाख सेब की पेटियां पहुंची मंडियों में, बागवानों से एमआईएस के तहत खरीदे 80 मीट्रिक टन सेब : नेगी
हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन में इस साल प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 60 लाख पेटी सेब का कारोबार हो चुका है।इसके अलावा एमआईएस के तहत सरकार ने 80 हजार मीट्रिक टन सेब की खरीद की है। अभी भी सेब सीजन जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-10-2025
हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन में इस साल प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 60 लाख पेटी सेब का कारोबार हो चुका है।इसके अलावा एमआईएस के तहत सरकार ने 80 हजार मीट्रिक टन सेब की खरीद की है। अभी भी सेब सीजन जारी है। वही भाजपा द्वारा सररकार पर सेब को मंडियों तक समय पर न पहुचाने के आरोप लगाए जा रहे है।
जिस पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने पलटवार किया है और कहा कि भाजपा कभी भी किसान बागवानों की हितेषी नही रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार भारी बारिश हुई और काफी नुकसान हुआ है।सड़को को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है सड़के बन्द पड़ी थी जिन्हें तह समय मे खोला गया और बागवानों का सेब मंडियों तक पहुंचा गया और इस बार अभी तक 2 करोड़ 60 लाख के करीब पेटियां मंडी तक पहुचाई गई।
इसके अलावा एमआईएस के तहत 82 हजार मीट्रिक टन सेब बागवानों से खरीदा गया है। जो सेब खरीदा गया है उसे मार्किट तक पहुंचा जा रहा है। जहा बड़ी गाड़ियां नही जा रही है वहा छोटी गाड़ियों के माध्यम से सेब निकाला जा रहा है। यदि कही सेब सड़ रहा है तो उसको डिस्पोज करने के लिए कमेटी का गठन एसडीएम की अध्यक्षता में की है ओर गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बागवान काफी लंबे समय से यूनिवर्सल कार्टन का इंतजार कर रहे थे और कांग्रेस सरकार ने उसे पूरा किया लेकिन भाजपा के विधायक बलबीर वर्मा बीते दिनों आढ़तियों के साथ बैठे और यूनिवर्सल कार्टन को बंद करने की बात कर रहे थे।
भाजपा की विचारधारा बड़े-बड़े आढ़तियों अम्बानी अडानी के साथ है यह किसानों के हितैषी नहीं हो सकते हैं हमेशा ही भाजपा किसान विरोधी रही है। वही जगत नेगी ने केंद्र से मदद न मिलने पर भी निशाना साधा ओर कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार आपदा में भारी नुकसान हुआ है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां आए और 1500 करोड़ देने की घोषणा करके गए लेकिन उसमें से एक देहला भी हिमाचल को नहीं मिला है।
भाजपा के नेता अपने मुह मिया मीठू बन रहे है। बार-बार भाजपा के नेता यह बोल रहे हैं कि केंद्र में हिमाचल को कितने करोड़ की मदद थी लेकिन वह पैसा अभी तक हिमाचल को मिला नहीं है। भाजपा नेता बस अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहे है। लोगो को गुमराह करने का काम कर रहे है।
What's Your Reaction?






