रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी पांवटा साहिब ने 21st OGKSI इंटरनेशनल कराटे कप 2025 में चेन्नई तमिलनाडु में जीते पुरस्कार
11 अक्टूबर 2025 को ICF मल्टीस्पोर्ट्स स्टेडियम में अयोजीत हुई 21st OGKSI इंटरनेशनल कराटे कप 2025 में रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी पांवटा साहिब ने भाग लिया और प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार अपने नाम किया

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 14-10-2025
11 अक्टूबर 2025 को ICF मल्टीस्पोर्ट्स स्टेडियम में अयोजीत हुई 21st OGKSI इंटरनेशनल कराटे कप 2025 में रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी पांवटा साहिब ने भाग लिया और प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार अपने नाम किया। हिमाचल का तमिलनाडु चेन्नई (दक्षिण) में नाम रोशन किया उत्तर भारत से सिर्फ रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी का सिलेक्शन हुआ था।
इस कप में भारत, श्रीलंका, मलेशिया आदि के लगभग 1000 से ज्यादा कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसने उत्तर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी पांवटा साहिब के 14 खिलाड़ियों ने अपनी सभी कैटेगरी में 14 कप जीतकर पूरे पांवटा साहिब और हिमाचल का नाम रोशन किया है।
अकादमी के निदेशक विवेक राठौड़ (4th डैन ब्लैक बेल्ट और उत्तर भारत और हिमाचल प्रदेश के मुख्य प्रशिक्षक) और अमन राठौड़ (3rd डैन ब्लैक बेल्ट और उत्तराखंड के मुख्य प्रशिक्षक) ने बताया कि अकादमी के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा।
हर कराटे खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ देकर कप अपने नाम किया है , साथ ये भी कहा पांवटा साहिब के कराटे खिलाड़ियों के लिए आगे भी ऐसा अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान किया जाएगा जिसे हर बच्चा कराटे और मार्शल आर्ट में अपना हर सपना पूरा कर सके।
कप जितने वालो खिलाड़ियों के नाम है -
What's Your Reaction?






