दिल्ली हाट में आज से हिम महोत्सव का आयोजन, हिमाचल के शिल्प, व्यंजन व सांस्कृतिक विरासत का होगा प्रदर्शन
दिल्ली के INA स्थित प्रसिद्ध दिल्ली हाट में आज से 15 जनवरी तक दूसरे हिम-महोत्सव की शुरुआत हो रही है। महोत्सव में लोगों को हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों के साथ साथ कला-संस्कृति को करीब से जानने का मौका मिलेगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-01-2025
दिल्ली के INA स्थित प्रसिद्ध दिल्ली हाट में आज से 15 जनवरी तक दूसरे हिम-महोत्सव की शुरुआत हो रही है। महोत्सव में लोगों को हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों के साथ साथ कला-संस्कृति को करीब से जानने का मौका मिलेगा।
महोत्सव में प्रदेश के सभी 12 जिलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के अलावा कांगड़ा पेंटिंग और चंबा रूमाल समेत तमाम विख्यात कला एवं शिल्प कला से लोगों को रूबरू करवाया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव (उद्योग) आरडी नजीम ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि हिम महोत्सव में हिमाचल के शिल्प, हथकरघा और व्यंजनों के 60 स्टॉल लगाए जा रहे है।हिम महोत्सव के माध्यम से हिमाचल के परिधान, संस्कृति, शिल्प और व्यंजनों को प्रदर्शित किया जाएगा।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी हिम महोत्सव का 2 जनवरी को विधिवत उद्घाटन करेंगे। जबकि उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान 15 जनवरी को समापन करेंगे।बीते साल भी हिम महोत्सव में करोड़ों रुपए की कमाई हुई थी और लाखों लोगों ने स्टॉल में विजित किया। हिमाचली धाम लोगों को काफी पसंद आई।
What's Your Reaction?