लेह में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई , लोकतंत्र में ऐसी हिंसा के लिए कहीं कोई स्थान नहीं : जयराम ठाकुर

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लेह हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। मंडी में भाजपा के जिला कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि लेह में जो हिंसक घटनाक्रम हुआ है वो निंदनीय है। केंद्र सरकार इस विषय पर लगातार नजर बनाए हुए है और उचित कार्रवाई की जा रही है

Sep 26, 2025 - 18:52
Sep 26, 2025 - 19:43
 0  19
लेह में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई , लोकतंत्र में ऐसी हिंसा के लिए कहीं कोई स्थान नहीं : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  26-09-2025
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लेह हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। मंडी में भाजपा के जिला कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि लेह में जो हिंसक घटनाक्रम हुआ है वो निंदनीय है। केंद्र सरकार इस विषय पर लगातार नजर बनाए हुए है और उचित कार्रवाई की जा रही है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन इस तरह की हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। इसलिए जिन लोगों ने ऐसी अप्रिय घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जयराम ठाकुर ने वोट चोरी मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से भाजपा पर लगाए जा रहे आरोपों पर मीडिया के सवाल पर बोलते हुए कहा कि आज यह आरोप उस पार्टी के नेता लगा रहे हैं जिन्होंने खुद वोट चोरी करके सत्ता चलाई थी। 
हिमाचल में कांग्रेस ने 10 झूठी गारंटीयों के दम पर ही जनादेश हथियाया है। संविधान की आत्मा को तार- तार करने वाले बाबा साहब को हराने के लिए 74 000 वोटो को निरस्त करने वाले नेताओं के परिजन भाजपा पर ऐसा निराधार आरोप लगा रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए आज राहुल गांधी की देश में कोई स्वीकायर्ता नहीं हैं और कोई भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता है। इसलिए उनके ऐसे आरोपों के कोई मायने नहीं रह जाते, इस बात को पूरा देश देख रहा है। इससे पहले जयराम ठाकुर ने भाजपा के संगठनात्मक जिला मंडी के अस्थाई कार्यालय का विधिवत शुभारंभ भी किया। जयराम ठाकुर ने बताया कि स्थाई कार्यालय के लिए जमीन तलाशी जा रही है और उसके बाद इसका निर्माण किया जाएगा। पार्टी की तरफ से देश भर में यह व्यवस्था की गई है कि हर जिला का अपना कार्यालय हो जहां बैठक और अन्य महत्वपूर्ण कार्य हो सकें। 
इस मौके पर प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री सिद्धार्थन , मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, प्रदेश महामंत्री पायल वैद्य और मंडी जिला भाजपा के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। आज सराज विधानसभा क्षेत्र के केलोधार , सरोआ  व काँढा बाजार में पहुंचकर स्थानीय व्यापारियों से भेंट की और ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी' सुधारों’ पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने व बढ़ावा देने तथा उपभोक्ताओं को नई जीएसटी दरों की जानकारी देकर अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व में लागू हुए नए जीएसटी स्लैब आमजन को राहत देने के साथ-साथ व्यापार को और अधिक सरल, पारदर्शी व मजबूत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल साबित हो रहे हैं। यह नई जनरेशन की जीएसटी देश को बचत का एक नया उत्सव दे रही है। जिसका लाभ हर भारतीय उठाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow