यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-11-2025
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप 17 से 20 नवंबर तक संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे जहां वह अनेकों कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 17 नवंबर को सुरेश कश्यप रोहडू में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर पदयात्रा में उपस्थित होगें। 18 नवंबर को कोटखाई में ( जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र ) , छैला ( चौपाल विधानसभा क्षेत्र ) और ठियोग में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर पदयात्रा में उपस्थित होंगे ( ठियोग विधानसभा क्षेत्र )।
19 नवंबर को खटनोल ( शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र ) , संजौली टनल से चौड़ा मैदान तक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर पदयात्रा में उपस्थित होंगे ( शिमला शहर व कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र ) और 20 नवंबर को चंबाघाट ( सोलन विधानसभा क्षेत्र ), खिल का मोड़ कुमारहट्टी ( कसौली विधानसभा क्षेत्र ) और सराहाँ में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर पदयात्रा में उपस्थित होंगे ( पच्छाद विधानसभा क्षेत्र )। सुरेश कश्यप ने अपनी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 202 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं महागठबंधन 35 सीटों के फेर में फंस गया।
यहां भी राजद 25 सीटों के साथ काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है और कांग्रेस मात्र 6 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दी। ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया। हम एनडीए के लोग, हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं। हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं, और हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हुए हैं, इसलिए आज बिहार ने बता दिया है-फिर एक बाद एनडीए सरकार। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से 2025 तक के 11 वर्षों में भारत ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मंत्र पर आधारित अभूतपूर्व प्रगति की है।
कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में 10 वर्ष के दौरान 17 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरियां तथा रोजगार मिले है, जबकि यूपीए सरकार के 10 वर्षों में यह आंकड़ा महज 3 करोड़ था। वहीं विकसित भारत रोजगार योजना के तहत पांच साल में चार करोड़ से अधिक रोजगार निर्माण की योजना है। आने वाले कुछ वर्षों में चार करोड़ रोजगार का सृजन किया जाएगा। पिछले 10 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में युवाओं के लिए रोजगार का निर्माण हुआ।
पिछले 16 महीनों में ही 11 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया। यूपीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल में केवल 3 करोड़ रोजगार का निर्माण हुआ था। लेकिन रिजर्व बैंक के आकलन के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पिछले 10 साल में 17 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरियां एवं रोजगार प्राप्त हुए।