ढाई साल की नाकामी छिपाने के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन कर रहे झूठे भूमिपूजन और शिलान्यास का नाटक : बलदेव तोमर
भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियां विकास विरोधी हैं और उनकी असलियत अब जनता के सामने आ चुकी है। मंत्री हर्षवर्धन सिंह भाजपा सरकार के दौरान स्वीकृत और बजट आवंटित कार्यों का दोबारा भूमिपूजन कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-04-2025
भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियां विकास विरोधी हैं और उनकी असलियत अब जनता के सामने आ चुकी है। मंत्री हर्षवर्धन सिंह भाजपा सरकार के दौरान स्वीकृत और बजट आवंटित कार्यों का दोबारा भूमिपूजन कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। बलदेव तोमर ने कहा कि शिलाई क्षेत्र में 100 बेड के अस्पताल की घोषणा जयराम सरकार के दौरान की गई थी, जिसकी सारी प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी थीं और बजट का प्रावधान भी हो चुका था। इसके बावजूद मौजूदा उद्योग मंत्री अब इस परियोजना का दोबारा भूमिपूजन कर अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।
कांग्रेस सरकार की यह ओछी राजनीति न सिर्फ जनता के साथ धोखा है बल्कि विकास की राह में रोड़ा भी है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पीएमजीएसवाई योजना के तहत स्वीकृत सड़कों का निर्माण जयराम सरकार के समय ही प्रारंभ हो चुका था, लेकिन मौजूदा सरकार इन कार्यों में अपनी झूठी उपलब्धि दर्शाने के लिए दोबारा शिलान्यास कर रही है। उन्होंने इसे कांग्रेस सरकार की जनता को गुमराह करने की घटिया साजिश बताया।बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के ढाई सालों में एक भी नया विकास कार्य शुरू नहीं किया गया , बल्कि भाजपा के कार्यकाल में स्वीकृत परियोजनाओं को ही अपना बताकर दोबारा उद्घाटन किए जा रहे हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर प्रदेश सरकार ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में कोई नया काम क्यों नहीं शुरू किया? मंत्री हर्षवर्धन सिंह को जनता को यह बताना चाहिए कि कांग्रेस सरकार ने उनके कार्यकाल में इस क्षेत्र के लिए कौन-सा नया विकास कार्य शुरू किया है। भाजपा प्रवक्ता ने साफ कहा कि हिमाचल की जनता अब कांग्रेस सरकार की इन चालबाजियों को समझ चुकी है। झूठे भूमिपूजन और शिलान्यास से प्रदेश की जनता को बहकाया नहीं जा सकता। 2027 के चुनाव में जनता कांग्रेस सरकार की इस राजनीति का करारा जवाब देगी और इस ढोंगी विकास मॉडल को पूरी तरह नकार देगी।
What's Your Reaction?






