24 जून को पालियों में धरती आबा जनभागीदारी अभियान शिविर होगा आयोजित : उपायुक्त
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ’’धरती आबा जनभागीदारी अभियान‘‘ के अन्तर्गत जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत पालियों के ग्राम गुमटी में 24 जून, 2025 को शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान आधार एनरोलमेंट और ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत, पीएम-किसान, जन धन योजना, सामुदायिक एवं आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं अधिकार आदि ऑन-साइट सेवाएं प्रदान की जाएगी।

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-06-2025
What's Your Reaction?






