अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में चालक की मौत, अन्य एक घायल
शिमला जिले में पुलिस थाना रामपुर के तहत मंगलवार रचोली पंचायत के जबाह में एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-10-2024
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिमला जिले में पुलिस थाना रामपुर के तहत मंगलवार रचोली पंचायत के जबाह में एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दोनों युवक देर शाम जगुणी के समीप शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। जैसे ही कार रचोली के जबाह के नजदीक पहुंची तो अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें चालक सचिन नेगी पुत्र वनेश नेगी गांव काफनु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महेश्वर नीवासी रामपुर घायल हुआ है। घायल का खनेरी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों किसी दूसरे की गाड़ी लेकर जा रहे थे, जिसे मृतक चला रहा था। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
What's Your Reaction?