कार से टकराकर खाई में गिरी पिकअप , दो लोगों की मौके पर ही मौत

उत्तरांचल की सीमा के साथ लगते रोनहाट तहसील के अंबोटा के समीप एक पिकअप अनियंत्रित हो कर सामने से आ रही कार से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार दोपहर को हुआ है जब उत्तराखंड के विकासनगर से रोनहाट जा रही पिकअप एचपी 79-3413 ने एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ऑटो कर एचपी 85-1125 को टक्कर मार दी , जिससे पिकअप करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी

May 24, 2024 - 19:30
 0  144
कार से टकराकर खाई में गिरी पिकअप , दो लोगों की मौके पर ही मौत
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  24-05-2024
उत्तरांचल की सीमा के साथ लगते रोनहाट तहसील के अंबोटा के समीप एक पिकअप अनियंत्रित हो कर सामने से आ रही कार से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार दोपहर को हुआ है जब उत्तराखंड के विकासनगर से रोनहाट जा रही पिकअप एचपी 79-3413 ने एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ऑटो कर एचपी 85-1125 को टक्कर मार दी , जिससे पिकअप करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी। 
खाई में गिरने से पिकअप में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय मानल निवासी अमित और 28 वर्षीय तांदियों निवासी संदीप के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गहरी खाई से निकाला। बताते हैं कि जब यह हादसा हुआ उस समय जब पिकअप एक संकरे मोड़ से गुजर रहा था कि अचानक अन्य अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही अल्टो कार को टकरा गई , जिससे पिकअप गहरी खाई में गिर गई। 
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य आरंभ किया। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मीनस के समीप एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई है , जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक ऑटो में तीन लोग सवार थे जो सुरक्षित बच गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवार को 25-25 हजार रुपये की राहत राशि दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow