गहरी खाई में गिरा डिपो से राशन लेकर घर लौट रहा व्यक्ति , अस्पताल में तोड़ा दम 

विकास खंड मैहला क्षेत्र के जांघी में ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान निधिया राम पुत्र गोविंद राम निवासी गांव चठरा डाकघर जांघी के रूप में हुई है। रविवार को मेडिकल काॅलेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति शनिवार को राशन लेने के लिए डिपो में गया था

Apr 21, 2024 - 19:29
 0  47
गहरी खाई में गिरा डिपो से राशन लेकर घर लौट रहा व्यक्ति , अस्पताल में तोड़ा दम 

यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा  21-04-2024
विकास खंड मैहला क्षेत्र के जांघी में ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान निधिया राम पुत्र गोविंद राम निवासी गांव चठरा डाकघर जांघी के रूप में हुई है। रविवार को मेडिकल काॅलेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति शनिवार को राशन लेने के लिए डिपो में गया था। 
जब वह दौरान सामान लेकर घर वापस जा रहा था तो फाट नामक स्थान के पास उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरी खाई में जा गिरा। व्यक्ति के गिरने पर उसके साथ जा रहे व्यक्तियों ने घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को दी तथा घायल को इलाज के लिए देर रात 11 बजे मेडिकल काॅलेज चम्बा लाए , जहां उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज स्टाफ की जानकारी पर चम्बा थाना की पुलिस ने मौके पर आकर परिजनों व चश्मदीद व्यक्तियों के बयान दर्ज किए। 
रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि फाट के लिए पैदल रास्ते की हालत काफी खस्ता है, जिस कारण यहां पहले भी कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा परिजनों के बयान दर्ज किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow