चंडीगढ़ - सोलन फोरलेन निर्माण की जांच के लिए एसआईटी का गठन करें सरकार : टिकेंद्र पंवर

चंडीगढ़ सोलन फोरलेन पर आए दिन हो रहे लैंडस्लाइड को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं और फोरलेन के निर्माण में अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए जा रहे हैं पूर्व नगर निगम के डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने कमिश्नर इंक्वायरी की मांग

Aug 7, 2023 - 19:18
 0  8
चंडीगढ़ - सोलन फोरलेन निर्माण की जांच के लिए एसआईटी का गठन करें सरकार : टिकेंद्र पंवर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  07-08-2023
चंडीगढ़ सोलन फोरलेन पर आए दिन हो रहे लैंडस्लाइड को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं और फोरलेन के निर्माण में अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए जा रहे हैं पूर्व नगर निगम के डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने कमिश्नर इंक्वायरी की मांग की है और इसमें सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में जांच करवाने के सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती गई है। 
 
 
पहाड़ो पर कटिंग सीडी नुमा होती है , लेकिन सोलन - चंडीगढ़ और मनाली - चंडीगढ़ में फोरलेन निर्माण में कटिंग सीधी गई है जोकि गलत है नियमो का उलंघन है। सीधी कटिंग के चलते बार बार लैंडस्लाइड होते है जिससे आए दिन सड़के बन्द हो रही है। निर्माण कार्य की जांच के लिए कमिश्नर इंक्वायरी होनी चाहिए जिसमें सुप्रीम कोर्ट  के सेवानिवृत्त जज के देखरेख में जांच की जानी चाहिए और नियमों का उल्लंघन कर रही कंपनी पर भी सख्त कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए। 
 
 
वही टिकेंद्र पंवर ने पानी का वितरण कर रही कंपनी एसजेपीएनएल पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और इस कंपनी को बंद कर नगर निगम को पानी का जिम्मा सौंपने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि एसजेपीएनएल कंपनी को नियमों को ताक पर रखकर टेंडर दिए जा रहे हैं। पानी सीवरेज का जो 400 करोड़ का प्रोजेक्ट था वह 900 करोड़ रुपए में एक कंपनी को टेंडर दिया गया। 
 
 
मजेदार बात तो यह है कि इसमें केवल दो कंपनी में ही टेंडर में शामिल हुए , जबकि टेंडर के लिए तीन कंपनियों का होना जरूरी है। एसजेपीएनएल में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और सरकार इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन करें और शिमला शहर में पानी वितरण का जिम्मा फिर से नगर निगम को सौंपा जाना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow