छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में गरजा विद्यार्थी परिषद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई आशीष शर्मा जी ने बयान देते हुए कहा कि आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद द्वारा धरना प्रदर्शन किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-08-2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई आशीष शर्मा जी ने बयान देते हुए कहा कि आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन के माध्यम से विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए नई बसों की सुविधा, गैर शिक्षक पदों की भर्तियां, छात्र संघ चुनाव की बहाली एवं नए छात्रावासों की निर्माण की मांग की गई।
विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए नई बसों की सुविधा की मांग इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से रखी गई। लंबे समय से पर्याप्त संख्या में बसों की सुविधा न होने के कारण छात्र काफी परेशानियों से जूझ रहा है। लगभग 7 से 8 हज़ार छात्र विश्वविद्यालय में पड़ते है लेकिन सिर्फ तीन बसें स्थाई तौर से विश्वविद्यालय में सेवा में है।
ऐसे ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर शिक्षकों की कमी के कारण बहुत से प्रशासनिक कार्य होने के लिए लंबा समय लेते हैं जिसके लिए सरकार से विद्यार्थी परिषद ने मांग रखी की गैर शिक्षकों की भर्ती भी जल्द से जल्द हो। साथ ही साथ जाति परिषद द्वारा छात्र संघ चुनाव को बहाल करने की मांग इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से रखी गई। छात्र संघ चुनाव छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है जिसे सरकार द्वारा तानाशाही रवैये से छिना गया है। जिसे दोबारा छात्रों को सौंपने की मांग विद्यार्थी परिषद ने की।
विश्वविद्यालय में कम छात्रावास होने के कारण अत्यधिक मात्रा में छात्र किराए का कमरा लेकर विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में रह रहे हैं जिसके लिए विद्यार्थी परिषद ने नए छात्रावासों की निर्माण करने की मांग उठाई है।
विद्यार्थी परिषद का कहना है की सरकार को इन मांगों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। एवं विद्यार्थी परिषद हमेशा से ऐसे ही छात्र हितों की बात करती आई है और आने वाले समय में भी निरंतर करते रहेगी।
What's Your Reaction?






