द रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल के सारांश संपलता ने नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई

द रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल के निदेशक ललित शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र सारांश संपालता का चयन दिसंबर माह में झारखंड में होने वाले नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है

Oct 31, 2023 - 20:22
 0  54
द रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल के सारांश संपलता ने नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  31-10-2023

द रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल के निदेशक ललित शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र सारांश संपालता का चयन दिसंबर माह में झारखंड में होने वाले नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। 
स्कूल के निदेशक ललित शर्मा , निदेशक शैक्षणिक अंजू अरोड़ा और प्रिंसिपल ममता सैनी ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम और छात्रों को बधाई दी। प्रधानाचार्य ममता सैनी ने बताया कि स्कूल शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ साथ शारीरिक उत्कृष्टता के लिए भी कार्यरत है और समय समय पर इस दिशा में छात्रों को उचित अवसर प्रदान करता है।

सारांश का नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में चयन होने की खबर मिलते ही समस्त विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक संजीव ,  ज्ञान और अविनाश ने सभी को संबोधित करते हुए यह विश्वास दिलाया कि ये तो शुरुआत है और आगे और भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow