देर सायं मंडी से बजौरा वाया कमांद सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज बुधवार देर सायं मंडी से बजौरा वाया कमांद सड़क का निरीक्षण भी किया। मंडी से कुल्लू के लिए इस वैकल्पिक सड़क पर रोपा और राहला के बीच, पायल, कन्नौज, मरोगी में बहुत भूस्खलन हुआ

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 28-08-2025
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज बुधवार देर सायं मंडी से बजौरा वाया कमांद सड़क का निरीक्षण भी किया। मंडी से कुल्लू के लिए इस वैकल्पिक सड़क पर रोपा और राहला के बीच, पायल, कन्नौज, मरोगी में बहुत भूस्खलन हुआ था। उपायुक्त ने कहा कि इस मार्ग को बहाल करने में पीडब्ल्यूडी बेहतर कार्य कर रहा है।
उन्होंने एसडीएम सदर, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी डिवीजन मंडी 1 के साथ इस महत्वपूर्ण सड़क का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही यहां से यात्रा कर रहे लोगों से संवाद भी किया। फिलहाल मंडी से कुल्लू तक हल्के वाहन एकतरफ़ा चल रहे हैं।
What's Your Reaction?






